लखनऊ:विद्युत दोषों का निराकरण तत्परता से करायें :दुर्गा शंकर मिश्र

 

न्यूज ऑफ इंडिया (एजेन्सी)

दिनांक: 04 अगस्त, 2023

लखनऊ: प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में विद्युत दोष के कारण सिंचाई में हो रही समस्या के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गई।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि वर्तमान मानसून सत्र में अधिकांश जनपदों में औसत से कम वर्षा होने के कारण खरीफ की फसल की सिंचाई की गम्भीर समस्या है। ऐसी दशा में लो-वोल्टेज, ट्रिपिंग, ट्रांसफार्मर की खराबी आदि विद्युत दोषों के कारण पम्प नहरों का संचालन बिल्कुल भी प्रभावित नहीं होना चाहिये। प्रभावित पम्प नहरों को सम्बन्धित विभाग आपस में समन्वय करते हुये अभियान चलाकर विद्युत समस्याओं को तत्परता से दुरुस्त करायें।
उन्होंने कहा कि नहरों व नदियों में पानी पर्याप्त मात्रा में है। सिंचाई के लिये पानी की कोई कमी नहीं हैं। सभी नहरों को पूरी क्षमता से चलाते हुये टेल तक पानी पहुंचाया जाये। लो-वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाने के लिये विद्युत उपकेन्द्रों व ट्रांसफार्मरों को उच्चीकृत व विद्युत लाइनों का जीर्णोंद्धार कार्य शीघ्रातिशीघ्र कराया जाये।
बैठक में अपर मुख्य सचिव ऊर्जा महेश कुमार गुप्ता, प्रमुख सचिव सिंचाई अनिल गर्ग, अध्यक्ष यूपीपीसीएल आशीष कुमार गोयल सहित सम्बन्धित विभागों के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।