यूपी : बागेश्वर बाबा की दुर्गति होनी निश्चित – नीतीश के मंत्री

बस्ती। जिले में आयोजित जाति जनगणना के सम्मेलन को संबोधित करने के लिए बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे जनता दल यू के नेता और बिहार सरकार के कैबिनेट मिनिस्टर श्रवण कुमार ने मीडिया से बात करते हुए बीजेपी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। एक सवाल का जवाब देते हुए बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि बीजेपी गठबंधन उस दिन से बौखलाया हुआ है जब से विपक्षी दलों ने मिलकर इंडिया नाम से महागठबंधन तैयार किया है। भारतीय जनता पार्टी का काम सांप्रदायिक सौहार्द्र को बिगाड़ना नफरत फैलाना है, मगर नफरत फैलाने वालों को हिंदुस्तान में कोई जगह नहीं मिलेगी और यही की जनता बीजेपी की विदाई करेगी।
इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम लिए बगैर निशाना साधते हुए नीतीश के मंत्री ने कहा कि बाबा असली भक्त नहीं है। वह होते तो कर्नाटक में उन्होंने प्रचार भी किया था, मगर कर्नाटक राज्य उनके हाथ से चला गया।यूपी सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने मांग किया है कि बिहार की तरह उत्तर प्रदेश और पूरे देश में भी जातीय जनगणना की जानी चाहिए। जो लोग अभी अपने विकास और अधिकार से वंचित है उनके लिए जातीय जनगणना बहुत जरूरी है।

वहीं बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बिहार दौरे को लेकर सवाल पूछे जाने पर कहा कि हमारी सभ्यता वो नहीं है। जिसमें अतिथि का अपमान होता है, हमारे घर में कोई आयेगा तो उसको हम भगाएंगे नहीं बल्कि उसका पूरा सम्मान किया जाएगा। अतिथि देवो भवा के तहत हमने बाबा धीरेंद्र शास्त्री को बिहार से भगाया नहीं, मगर बाबा अगर अनैतिक कार्य करेंगे तो उनकी दुर्गति होनी निश्चित है।
बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए मंत्री ने कहा कि हमारी पार्टी उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर लगातार तैयारी बैठक कर रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के हाथों में अब देश सुरक्षित नहीं है। गरीब जब रोटी मांगता है तो उन्हे मंदिर मस्जिद और गिरजाघर दिखा दिया जाता है। हर हालत में इनकी विदाई करना है, इसलिए जनता दल यू कमर कस कर निकल चुकी है। कैबिनेट मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार के हर घर में बिजली पहुंचाने वाला पहला राज्य है। उन्होंने कहा कि यह कार्यकर्ता सम्मेलन 2024 की तयारी को लेकर है। साल 2024 में बीजेपी की विदाई की चर्चा है, लोगों का मन बन रहा है कि आजादी के इतने दिनों बाद भी हमारे अधिकार छीने जा रहे हैं।