आजमगढ़ : सभासद पुत्र मासूम असगर के खिलाफ दर्ज मुकदमा नहीं होगा वापस: ईओ

मुबारकपुर। नगरपालिका ईओ द्वारा पूर्व में सभासद पुत्र मासूम असगर के खिलाफ मुबारकपुर थाने में मुक़दमा दर्ज कराया था। जिस पर नपा चेयरपर्सन सबा शमीम ने मिडिया से रूबरू होकर नाराज़गी जताते हुए नपा ईओ से वार्ता कर FIR वापस लेने के प्रयास करने की बात कही थी। जिस पर सोमवार को ईओ अपने कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता में ईओ प्रतिभा सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सभासद पुत्र के खिलाफ जो मुक़दमा दर्ज कराया गया वो पूरी तरह नियमानुसार कराया गया है इसपर किसी भी तरह का कोई समझौता हरगिज़ नहीं हो सकता।
उन्होंने आगे कहा कि हम सब नगर के सेवक ही तो हैं नपा का जो दायित्व है उसका पालन नियमानुसार शत प्रतिशत किया जा रहा है चाहे वो विकास के प्रति हो अथवा क्षेत्रवासियों को मूल भूत सुविधा उपलब्ध कराने जैसे साफ सफाई की बेहतर व्यवस्था, शुद्ध पेयजल की आपूर्ति एंव जनहित के कार्य कराने के प्रति हो सभी कार्य कराये जा रहे हैं।

लगभग पौने एक बजे नपा चेयरपर्सन डाक्टर सबा शमीम कार्यालय पहुंचीं और अपने कक्ष में ईओ से पंद्रह मिनट की गोपनीय वार्ता के बाद कार्यालय से वापस लौट गयीं। चेयरपर्सन और ईओ से क्या वार्ता हुई गोपनीय वार्ता से तरह तरह की अटकलें तेज़ हो गयी हैं कि कहीं आपसी विवाद को विराम देने या कुछ और? जिसको लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म रहा।