आजमगढ़ : V-मार्ट के पास घटित लूट की घटना में संलिप्त रहें 05 अपराधियों की एसपी ने खोली हिस्ट्रीशीट

प्रेस-विज्ञप्ति
पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ ने थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत V-मार्ट के पास घटित लूट की घटना में संलिप्त रहें 05 अपराधियों के विरूद्ध खोली हिस्ट्रीशीट

पूर्व की घटना –
वादी प्रमोद कुमार पुत्र रामसेवक निवासी रानीपुर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ जो रेडियेन्ट कैश मैनेजमेंट सर्विस लि. गोरखपुर में कलेक्शन का काम करता है। दिनांक 3.7.2023 को कई स्थानों से कैश कलेक्शन करते हुए कुल 7,11,911/- रूपया इकट्ठा किया और जैसे ही V Mart से समय करीब 12.39 पर निकला कि बाइक सवार 03 व्यक्तियों ने आकर बंदूक सटाकर पैसे से भरा बैग छिन कर भाग गये, जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 363/2023 धारा 392 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। बाद विवेचना मुकदमा उपरोक्त में धारा 392 भादवि को धारा 395 भादवि में परिवर्तित करते हुए धारा 412/34/120बी भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी।
➡घटना का अनावरण हेतु 04 टीमों का गठन किया गया था ।
➡ मुकदमा उपरोक्त में विवेचना से 11 अभियुक्तों का नाम प्रकाश में आया जिसमें 10 अभियुक्तों गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
➡ शेष एक अभियुक्त विनोद पासी पुत्र जवाहीर पासी निवासी हटवा थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़ फरार है, जिसकी गिरफ्तारी हेतु 25 हजार रूपयें का इनाम घोषित किया गया है।
➡दिनांक- 07.08.2023 को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा थाना कोतवाली अंतर्गत V-मार्ट के पास घटित लूट की घटना में संलिप्त रहें (04 गिरफ्तार व 01 फरार) 05 अपराधियों के विरूद्ध थाना मेंहनगर से हिस्ट्रीशीट खोली गयी, जिनकी निगरानी की जा रही है।
➡शेष 06 अभियुक्तों के विरूद्ध हिस्ट्रीशीट खोलने की कार्यवाही प्रचलित है।
➡ 05 हिस्ट्रीशीट अपराधियों के नाम निम्नवत है-
1.राजन राम पुत्र राजेन्द्र निवासी महादेवपारा थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़ (HS NO.- 93A)
2. चन्द्रजीत यादव उर्फ पत्तर पुत्र तिलकधारी यादव निवासी हटवा थाना मेंहनगर आजमगढ़ (HS NO.- 89A)
3. विरेन्द्र यादव पुत्र दूधनाथ यादव निवासी चकिया थाना मेंहनगर आजमगढ़ (HS NO.- 103A)
4.हरिशचन्द्र यादव पुत्र रामदुलारे निवासी गजोर थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़ (HS NO.- 104A)
5. विनोद पासी पुत्र जवाहीर पासी निवासी हटवा थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़ (फरार अभियुक्त 25 हजार रूपयें का इनामिया) (HS NO.- 107A)