आजमगढ़ : जीयनपुर पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार

थाना-जीयनपुर
दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
पूर्व की घटना:-
दिनांक 04.08.2023 को वादिनी निवासी थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ द्वारा लिखित तहरीर दिया गया कि विपक्षी नूरआलम पुत्र जमालुद्दीन निवासी अतरकच्छा थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ द्वारा वादिनी (14 वर्षीय) का अपहरण कर दो दिन तक घर के अन्दर रखा गया व जबरदस्ती दुष्कर्म किया गया।
तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 528/ 2023 धारा 363/376 (3)/342 भादवि व 4 (2) पाक्सो एक्ट व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट बनाम नूर आलम पुत्र जमालुद्दीन निवासी अतरकच्छा थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ के पंजीकृत किया गया।
जिसकी विवेचना क्षेत्राधिकारी सगडी आजमगढ़ द्वारा सम्पादित की जा रही है ।
गिरफ्तारी का विवरण:-
आज दिनांक- 08/08/2023 को उ.नि. रामगोपाल त्यागी मय हमराह द्वारा मुखबीर की सूचना के अधार पर उपरोक्त अभियोग से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त नूरआलम पुत्र जमालुद्दीन निवासी अतरकच्छा थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ को नरईपुर पेट्रोल पम्प के पास से समय करीब 09.05 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
नूरआलम पुत्र जमालुद्दीन निवासी अतरकच्छा थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ ।
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0 528/2023 धारा – 363/376 (3)/342 भादवि व 4 (2) पाक्सो एक्ट व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट
गिरफ्तारी करने वाली टीम:-
1.उ0नि0 रामगोपाल त्यागी थाना कोतवाली जीयनपुर आजमगढ़
2. का0 अजय पाठक थाना कोतवाली जीयनपुर आजमगढ़