जौनपुर : 25000 रूपये का पुरस्कार घोषित गैगेस्टर एक्ट का अपराधी गिरफ्तार

प्रेस विज्ञप्ति
दिनांक -08.08.2023
सराहनीय कार्य-थाना कोतवाली, जौनपुर

25000 रूपये का पुरस्कार घोषित गैगेस्टर एक्ट का वांछित अपराधी व एक अन्य अभियुक्त तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार, अभियुक्तो के कब्जे से 02 तमंचा 315 बोर मय कारतूस बरामद

डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण व गिरफ्तारी हेतु चालाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण एवं दिशा – निर्देशन में तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री अखिलेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में थाना कोतवाली जौनपुर पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 08.08.2023 को मुखविर की सूचना पर राजा साहब के पोखरे के पास से दो अभियुक्त 1- संदीप यादव पुत्र संतोष यादव नि0 रसैना थाना लाइन बाजार जौनपुर 2- रोहित सोनकर पुत्र करिया सोनकर नि0 कुद्दपुर रसैना थाना लाइन बाजार जौनपुर को गिरफ्तार किया गया । दौराने गिरफ्तारी अभियुक्त संदीप यादव उपरोक्त के कब्जे से एक नाजायज तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस 315 बोर व अभियुक्त रोहित सोनकर उपरोक्त के कब्जे से एक नाजायज तमंचा 315 बोर व एक जिदा कारतूस 315 बोर का बरामद हुआ । बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 228/2023 धारा- 3/25A ACT बनाम संदीप यादव पुत्र संतोष यादव नि0 रसैना थाना लाइन बाजार जौनपुर जो थाना लाइन बाजार बाजार जनपद जौनपुर व मु0अ0सं0- 229/2023 धारा- 3/25A ACT ACT बनाम रोहित सोनकर पुत्र करिया सोनकर नि0 कुद्दपुर रसैना थाना लाइन बाजार जौनपुर के पंजीकृत किया गया व अभि0 संदीप यादव उपरोक्त थाना लाइन बाजार जौनपुर से मु0 अ0 सं0 120/23 धारा 3(1) उ0 प्र0 गैगेस्टर एक्ट का वाछित अभियुक्त है जो काफी दिनो से फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी के लिये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 25000 रूपये का पुरस्कार घोषित है ।

गिरफ्तार अभियुक्त
1- संदीप यादव पुत्र संतोष यादव नि0 रसैना थाना लाइन बाजार जौनपुर उम्र ,करीब 24 वर्ष (25000 रूपये का पुरस्कार घोषित अपराधी )
2- रोहित सोनकर पुत्र करिया सोनकर नि0 कुद्दपुर थाना लाइन बाजार जौनपुर उम्र 24 वर्ष
बरामदगी का विवरण-
2 तमंचा 315 बोर व 2 अदद जिदा कारतूस 315 बोर
आपराधिक इतिहास- पुरस्कार घोषित अपराधी —- संदीप यादव पुत्र संतोष यादव नि0 रसैना थाना लाइन बाजार जौनपुर-
1- मु0अ0सं0- 191/19 धारा 394/411/427/504/120 बी भादवि थाना लाइन बाजार जौनपुर
2- मु0 अ0 सं0 120/2023 धारा 3(1) उ0 प्र0 गैगेस्टर एक्ट थाना लाइन बाजार जौनपुर
3- मु0 अ0 सं0 228/23 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना कोतवाली जौनपुर
अपराधिक इतिहास – रोहित सोनकर पुत्र करिया सोनकर नि0 कुद्दुपुर थाना लाइन बाजार जौनपुर
1-मु0 अ0 सं0 -229/23 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना कोतवाली जनपद जौनपुर
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1. श्री अखिलेश कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जौनपुर
2. उ0नि0 अरविन्द कुमार यादव चौकी प्रभारी सिपाह थाना कोतवाली जनपद जौनपुर
3. उ0 नि0 अरविन्द कुमार सिंह चौकी प्रभारी सरायपोक्ता थाना कोतवाली जौनपुर
4. हे0का0 श्यामजी भारती थाना कोतवाली जनपद जौनपुर
5. का0 राजू थाना कोतवाली जौनपुर
6. का0 जितेन्द्र प्रताप सिंह थाना कोतवाली .जौनपुर
7. का0 सौरभ कुमार यादव थाना कोतवाली जौनपुर
8. का0 राहुल सिंह थाना कोतवाली जौनपुर
9. का0 रामजनम यादव थाना कोतवाली जनपद जौनपुर
10. का0 विनय कुमार सिंह थाना कोतवाली जनपद जौनपुर