लखनऊ:कम्युनिटी रेडियो जयघोष के स्थापना दिवस एवं अमृत रथ यात्रा को पर्यटन मंत्री दिखाएँगे हरी झंडी

कम्युनिटी रेडियो जयघोष के स्थापना दिवस एवं अमृत रथ यात्रा को पर्यटन मंत्री कल अपराह्न 03 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे

न्यूज ऑफ इंडिया (एजेन्सी)

लखनऊ: 08 अगस्त, 2023

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत संस्कृति विभाग उ0प्र0 द्वारा उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी परिसर गोमतीनगर में कल 09 अगस्त, 2023 को अपराह्न 03ः00 बजे रेडियो जयघोष के प्रथम स्थापना दिवस एवं अमृत रथ यात्रा का शुभारम्भ किया जायेगा। इस यात्रा का शुभारम्भ प्रदेश के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह द्वारा किया जायेगा।
यह जानकारी अतुल द्विवेदी निदेशक लोक एवं जनजाति संस्कृति संस्थान ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि यह यात्रा 09 अगस्त से 15 अगस्त, 2023 तक प्रदेश के विभिन्न जनपदों में संचालित होगी। इस रथ यात्रा के माध्यम से लेजर शो, सेल्फी प्वाइंट, लाइब म्यूजिकल बैंड एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये जायेंगे। यह बस यात्रा प्रदेश के 21 जिलों में संचालित होगी।