आजमगढ़ : बिलरियागंज पुलिस ने चोरी गये मोबाइल के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार

प्रेस-विज्ञप्ति
थाना बिलरियागंज पुलिस ने चोरी गये मोबाइल के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक 09.08.2023 को व0उ0नि0 मिथलेश कुमार मय हमराह द्वारा थाना बिलरियागंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0 289/23 धारा 379 भादवि के अभियुक्त की पता रसी सुराग रसी में सूचना मिली कि सम्बन्धित मुल्जिम चोरी के मोबाइल सहित कही भागने की फिराक में जैगहा के पास मौजूद है इस सूचना पर तत्काल उ0नि0 मय हमराहियान द्वारा उक्त स्थान पर पहुँचकर जयराजपुर रोड की के पास से घेरकर पकड लिया गया पकडे गये व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए जामा तालाशी लिया गया तो अपना नाम गुड्डू पुत्र हासिम निवासी अलाउद्दीन पट्टी थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 20 वर्ष बताया जामा तलाशी से गुड्डू के पहन लोवर की दाहिनी जेब से एक अदद मोबाइल रेडमी का बरामद हुआ। पकडे गये व्यक्ति का कृत्य अन्तर्गत धारा 379/411 IPC का दण्डनीय अपराध है अतः कारण गिरफ्तारी बताकर उपरोक्त व्यक्ति को समय करीब 04.40 बजे गिरफ्तार किया गया । अन्य वैधानिक कार्यवाही अमल मे लायी जा रही है ।
अभियुक्त का नाम व पता- गुड्डू पुत्र हासिम निवासी अलाउद्दीन पट्टी थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।
बरामदगी- 01 अदद रेडमी मोबाइल ।
पंजीकृत अभियोग-
1-मु0अ0सं0 289/2023 धारा 379/411 भादवि थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।
2- मु0अ0सं0 0176/2016 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-
1. व0उ0नि0 श्री मिथलेश कुमार मय हमराह थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़