अन्तर्राज्यीय/अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पड़ने वाले मार्गों के निर्माण/चौड़ीकरण/सुदृढ़ीकरण योजनान्तर्गत 02 चालू कार्यों हेतु रू० 07 करोड़ 60 लाख 27 हजार की धनराशि की गयी अवमुक्त
न्यूज ऑफ इंडिया (एजेन्सी)
लखनऊ: 09 अगस्त, 2023
उ0प्र0 सरकार द्वारा प्रदेश के अन्तर्राज्यीय/अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पड़ने वाले मार्गों के निर्माण/चौड़ीकरण/सुदृढ़ीकरण योजनान्तर्गत 02 चालू कार्यों हेतु रू0 07 करोड़ 60 लाख 27 हजार की धनराशि का आवंटन उ0प्र0 शासन द्वारा किया गया है। इस सम्बन्ध में आवश्यक शासनादेश उ0प्र0 शासन लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है।
इन कार्यों में जनपद मथुरा में गोवर्धन पलसों मार्ग (अन्य जिला मार्ग) के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य (लम्बाई 20.50 किमी0) हेतु रू0 02 करोड़ 34 लाख 29 हजार तथा जनपद मुरादाबाद में मुरादाबाद-सलेमसराय-डिलारी (अन्य जिला मार्ग) का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य (लम्बाई 14.200 कि0मी0) हेतु रू0 05 करोड़ 25 लाख 98 हजार (कुल रू0 07 करोड़ 60 लाख 27 हजार) की धनराशि आवंटित की जा चुकी है।
जारी शासनादेश में निर्देशित किया गया है कि आवंटित धनराशि का उपयोग अंकित परियोजनाओं पर ही मानक/विशिष्टियों के अनुरूप एवं वित्त विभाग द्वारा निर्गत आदेशों/ज्ञापों तथा बजट मैनूअल और वित्तीय हस्तपुस्तिका के नियमों/स्थाई आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुये व्यय की जाय तथा जारी शासनादेशों में उल्लिखित किया गया है कि आवंटित धनराशि का उपयोगिता प्रमाण-पत्र/कार्य के सपंरिक्षित लेखा निर्धारित समयावधि में कार्यालय महालेखाकार, उ0प्र0 तथा शासन को उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया जाय।