संसद में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में गृह मंत्री #AmitShah ने सबसे लंबे संसदीय भाषण का रिकॉर्ड बना दिया,
अमित शाह ने पूरे 133 मिनट यानी 2 घंटे 13 मिनट का जवाबी भाषण दिया, बजट भाषणों को छोड़ दें, तो ये संसद में किसी मंत्री या नेता अब तक का सबसे लंबा भाषण है,
इस तरह अमित शाह ने लाल बहादुर शास्त्री का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया। उन्होंने शास्त्री जी से 1 मिनट ज़्यादा समय लिया। 1965 में लाल बहादुर शास्त्री ने अविश्वास प्रस्ताव पर 2 घंटे 12 मिनट लंबा भाषण दिया था। अपने भाषण में @AmitShah 30 मिनट 40 सेकंड सिर्फ़ और सिर्फ़ मणिपुर पर बोले। तीसरा सबसे लंबा भाषण 2003 में सुषमा स्वराज का था। अविश्वास प्रस्ताव पर सुषमा स्वराज पूरे 105 मिनट यानी 1 घंटे 45 मिनट बोलीं थी। ..
चौथे नंबर पर अटल बिहारी वाजपेयी का 90 मिनट यानी 1 घंटा 30 मिनट का भाषण है। ये भाषण उन्होंने 1996 में अपनी 13 दिन की सरकार का विश्वास मत पेश करते हुए संसद में दिया था।