बलिया: अमलेश राजभर की पत्नी जेवर व कीमती सामान लेकर जीजा संग हुई फरार.

तीन बच्चों की मां अपने साथ एक बच्ची को भी लेगई. जानकारी होने पर महिला का पति परेशान हो गया. उसने बताया कि मेरी बीवी चौथी बार भाग गई है. उसे मैं रखना चाहता हूं. बच्चे रो रहे हैं और काफी परेशानी हो रही है।
बलिया जनपद के गड़वार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हजौली बाबू के पुरा निवासी अमलेश कुमार राजभर पुत्र स्वर्गीय जयपति राजभर की पत्नी अपने जीजा के साथ चौथी बार फरार हो गई है. इसकी शादी 2006 में हुई थी. इनके तीन बच्चे हैं. जिनमें दो लड़के और एक लड़की है. पत्नी अपने साथ एक लड़की को भी लेकर फरार है.
इतना होने के बावजूद भी पति के आंखों में अपने पत्नी के प्रति प्रेम के आंसू छलक रहे हैं। पति अमलेश कुमार राजभर ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास का पैसा भी साथ में ले गई है. घर में बड़े कीमती सामान के साथ पूरा गहना भी लेकर चली गई है.
बावजूद इसके अगर हमारे साथ रहना चाहती है, तो मैं रखने को तैयार हूं. इसलिए कि गरीब घर की लड़की है. पति की दीवानगी भी कम नहीं है. पति भी यह सोच रहा है कि हमारी पत्नी अभी भी आकर मेरे साथ रहे।