AZAMGARH : मारपीट कर गम्भीर रुप से घायल करने का आरोपी अभियुक्त गिरफ्तार

थाना- मेंहनगर
मारपीट कर गम्भीर रुप से घायल करने का आरोपी अभियुक्त गिरफ्तार
पूर्व की घटना/इतिहास का विवरण (संक्षेप में)- वादी श्री राजेन्द्र कुमार पुत्र सूलचन्द ग्राम गोपालपुर उटनी थाना मेंहनगर आजमगढ ने सूचना दिया कि दिनांक 28.07.23 को समय करीब 7 बजे शाम को मैं अपनी दुकान से आ रहा था कि करनेहुआ चौराहे पर मेरे भाई से पैसे के लेन देन की बात को लेकर संदीप पुत्र शंकर राम आनन्द पुत्र राजेन्द्र राम अविनाश पुत्र छोटई राम सूरज पुत्र सुरेश राम साकिनान करनेहुआ शराब के नशे में मुझे रोक दिये और गाली गुप्ता मारपीट की गयी, जिसमें काफी चोटे आई है मौके पर मेरे भाई धमेन्द्र, जितेन्द्र पुत्र गण सूलचन्द को भी मारने लगे जिससे हम लोगो को गम्भीर चोटे आई है मौके पर जितेन्द्र कुमार मारने से बेहोश हो गये, तथा जान से मारने की धमकी दे रहे थे। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु.अ.सं 337/23 धारा 323/504/506/308 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है। विवेचना से धारा 307 भादवि की बढोत्तरी की गयी।
गिरफ्तारी का विवरण
दिनांक 10.08.2023 को उ0नि0 शिवकुमार यादव मय हमराह हितेन्द्र कुमार द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त संदीप पुत्र शंकर राम निवासी करनेहुआ थाना मेंहनगर आजमगढ को अभियुक्त के घर बहद ग्राम करनेहुआ से समय 11.00 बजे गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त संदीप पुत्र शंकर राम निवासी करनेहुआ थाना मेंहनगर आजमगढ
पंजीकृत अभियोग- मु.अ.सं 337/23 धारा 323/504/506/308/307 भादवि थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़।
आपराधिक इतिहास – मुकदमा उपरोक्त
गिरफ्तारी करने वाली टीम – उ0नि0 शिवकुमार यादव मय हमराह हितेन्द्र कुमार व का0 कमलेश मौर्या थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़।