प्रेस नोट
गुण्डा एक्ट के अर्न्तगत जिलाबदर हुए 02 अपराधी
जनपद में पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा अपराध नियंत्रण में चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत गोवध व आबकारी के अपराध में सक्रिय अपराधियों पर गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी है, जिसमें जिला मजिस्ट्रेट महोदय आजमगढ़ द्वारा 02 अपराधियों को दिनांक-09.08.2023 से 06 माह के लिए जिलाबदर किया गया है। थाना कोतवाली व कप्तानगंज से 01-01 अपराधी जिलाबदर हुए है।
जिलाबदर हुए 02 अपराधियों का विवरण निम्नवत है-
1. बिन्जू यादव पुत्र रूप यादव, निवासी मोजरापुर, थाना कोतवाली, आजमगढ़ (हत्या का प्रयास)
2. इसराइल उर्फ सगीर खान उर्फ अली हैदर पुत्र मो0 हुसैन, निवासी भरौली, थाना कप्तानगंज, आजमगढ़ (हत्या)