आजमगढ़ : गुण्डा एक्ट के अर्न्तगत जिलाबदर हुए 02 अपराधी

प्रेस नोट
गुण्डा एक्ट के अर्न्तगत जिलाबदर हुए 02 अपराधी
जनपद में पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा अपराध नियंत्रण में चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत गोवध व आबकारी के अपराध में सक्रिय अपराधियों पर गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी है, जिसमें जिला मजिस्ट्रेट महोदय आजमगढ़ द्वारा 02 अपराधियों को दिनांक-09.08.2023 से 06 माह के लिए जिलाबदर किया गया है। थाना कोतवाली व कप्तानगंज से 01-01 अपराधी जिलाबदर हुए है।

जिलाबदर हुए 02 अपराधियों का विवरण निम्नवत है-

1. बिन्जू यादव पुत्र रूप यादव, निवासी मोजरापुर, थाना कोतवाली, आजमगढ़ (हत्या का प्रयास)
2. इसराइल उर्फ सगीर खान उर्फ अली हैदर पुत्र मो0 हुसैन, निवासी भरौली, थाना कप्तानगंज, आजमगढ़ (हत्या)