बलिया : मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले 02 गिरफ्तार

प्रेसनोट जनपद बलिया
दिनांक 13.08.2023

थाना रसड़ा पुलिस द्वारा अवैध रुप से मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले 02 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार, कब्जे से कुल 01 किलो 700 ग्राम नाजायज गांजा बरामद ।

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया श्री एस0 आनन्द महोदय के आदेश के अनुपालन मे अपराध नियत्रंण व संदिग्ध व वांछित अपराधियो के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी व श्रीमान क्षेत्राधिकारी रसड़ा मो0 फहीम कुरैशी के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रसड़ा श्री प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में अवैध रूप से मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना रसड़ा पुलिस को मिली सफलता । थाना रसड़ा पुलिस टीम के उ.नि0 श्री वंश बहादुर सिंह मय हमराह का0 मानस सिंह का0 त्रिवेन्द्र सिंह व का0 अजीत सिंह के साथ देखभाल क्षेत्र रोकथाम अपराध व जुर्म जरायम में रवाना होकर देखभाल क्षेत्र वाछित अभियुक्त की तलाश मे मामूर था कि जरिये मुखबीर खास की सूचना के आधार पर रविदास मंदिर तिराहा बहद ग्राम मीरनगंज के पास अभियुक्त 1. राहुल भारती पुत्र स्व0 श्यामलाल राम निवासी अवराकोल थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर को 900 ग्राम नाजायज गाँजा व अभियुक्त त्रिलोकीनाथ पुत्र हरहंगी राम निवासी अवराकोल थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर को 800 ग्राम नाजायज गांजा कुल 1 किलो 700 ग्राम नाजायज गाँजा के साथ गिरफ्तार किया गया ।
बरामदगी के आधार पर थाना रसड़ा द्वारा अभियुक्तगण के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
1. राहुल भारती पुत्र स्व0 श्यामलाल राम निवासी अवराकोल थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर उम्र करीब 32 वर्ष
2. त्रिलोकीनाथ पुत्र हरहंगी राम निवासी अवराकोल थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर उम्र करीब 24 वर्ष
बरामदगी का विवरण –
1. 01 किलो 700 ग्राम नाजायज गांजा बरामद ।
गिरफ्तारी का स्थान/ दिनांक /समय-
1. रविदास मंदिर तिराहा बहद ग्राम मीरनगंज के पास दिनांक 13.08.2023 समय 02.35 बजे थाना रसड़ा जनपद बलिया ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. श्री वंश बहादुर सिंह थाना रसड़ा जनपद बलिया
2. का0 मानस सिंह थाना रसड़ा जनपद बलिया
3. का.त्रिवेन्द्र सिंह थाना रसड़ा जनपद बलिया
4. का0 अजीत सिंह थाना रसड़ा जनपद बलिया

सोशल मीडिया सेल
बलिया पुलिस