आजमगढ़ : आर के आई हॉस्पिटल में आंख का सफल होगा इलाज

अब सढियाव में आंख सफल इलाज होगा आरके आई हॉस्पिटल ने अपना अस्पताल ,। मुबारकपुर आजमगढ़ , आरके ग्रुप एंड इंस्टिट्यूट मेआर आई हॉस्पिटल आजमगढ़ मऊ मुख्य मार्ग सढियाव मैं रामराजी देवी महिला पीजी कॉलेज के सामने ओपीडी खोली है इस ओपीडी में आंख के विशेषज्ञ डॉक्टर मोहम्मद परवेज जो केएमजी लखनऊ से शिक्षा प्राप्त है यह सप्ताह के प्रत्येक दिन बृहस्पतिवार एवं शनिवार समय 2:00 बजे से 5:00 बजे तक अस्पताल में मरीज को देखेंगे आपको बताते चलें कि आरके आई हॉस्पिटल मे आंख से संबंधित बीमारियों की जान क की व्यवस्था आधुनिक मशीनों द्वारा किया जाएगा जैसे रेटिना, आंख के पर्दे की जांच की सुविधा कांटेक्ट लेंस की सुविधा साथ ही साथ मोतियाबिंद का ऑपरेशन आधुनिक मशीन द्वारा किया जाएगा चश्मे एवं कमल भाई की भी सुविधा के साथ-साथ तिरछी आंख का सफल ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध है जो मरीज को हर प्रकार की सहूलियत प्रदान करेगी गौरतलब हो कि इस अस्पताल के खुलने थे आसपास के क्षेत्र एवं ग्रामीण अंचल के लोगों को काफी आसानी होगी