आजमगढ़ : समाजवादी पार्टी कार्यालय पर नि. जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कार्यकर्ताओं सहित राष्ट्रीय ध्वज फहराया

समाजवादी पार्टी कार्यालय पर नि. जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया राष्ट्रीय गान के उपरांत वहां मौजूद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि देश को आजाद कराने के लिए एक तरफ महात्मा गांधी के नेतृत्व में गांव-गांव जन आंदोलन शुरू हो गए हैं जनता उनके नेतृत्व में जीने- मरने को तैयार है दूसरी तरफ शहीदे आजम भगत सिंह,सुभाष चंद्र बोस, चंद्रशेखर आजाद,राजेंद्र, लाहिड़ी जैसे तमाम लोगों के नेतृत्व में क्रांतिकारी आंदोलन शुरु थे। नौजवान मातृभूमि को गुलामी की जंजीरों से मुक्त कराने के लिए हंसते-हंसते फांसी के फंदे को चूम रहे थे। अंततः देश को सन -15 अगस्त 1947 में आजादी मिल गई देश को आजाद कराने के लिए-हिंदू ,मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी लोगों ने मिलकर देश को आजाद कराया।
आज देश आर्थिक, सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र में बड़े संकट से गुजर रहा है जो ताकतें आजादी का विरोध कर रही थीं आज देश में उनको सत्ता मिल गई है देश गोरे अंग्रेजों से आजाद हो गया,लेकिन इस दौर में पुनः उनकी साजिद से देश के काले अंग्रेज इंसान की खाल में भेड़िया बनकर लूट रहे हैं। गरीब, किसान, मजदूर कंगाल होता जा रहा है। ऐसे वक्त में आज संकल्प लें की हम लोग मिलकर जनता को कुर्बानी व यातनाएं सहने वाले शहीदों के सपनों को जन-जन को बताएं। इस अवसर पर विवेक सिंह,संतलाल विश्वकर्मा, राम बुझारत यादव, वीरेंद्र कुमार यादव, अजीत कुमार राव,संतोष कुमार गौतम, रणविजय यादव, भागवत मौर्य, देवनाथ यादव, जोरार खान, अलीमअहमद,श्रृगारी गौतम,मीनू भारती, द्रौपदी पांडेय,बबीता चौहान, गिरीश चंद्र मौर्य, बिहागढ़ यादव, संदीप सेठ आदि लोग उपस्थित रहे