प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चक्रवात ‘अम्फान’ से बुरी तरह प्रभावित हुए पश्चिम बंगाल में हालात का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को यहां पहुंचे। कोलकाता एयरपोर्ट पर राज्यपाल जगदीप धनखड़, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने पीएम मोदी का स्वागत किया। इस दौरान एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए ममता बनर्जी ने बताया कि राज्य में चक्रवात अम्फान से अब तक करीब 80 लोगों की मौत हो गई है।
बता दें कि पीएम मोदी ममता बनर्जी के प्रभावित इलाके का हवाई सर्वेशन भी करेंगे और बनर्जी के साथ राज्य की स्थिति पर संक्षिप्त बैठक भी करेंगे। इस बैठक में मुख्यमंत्री बनर्जी प्रधानमंत्री को चक्रवात के बाद की जमीनी स्थिति के बारे में जानकारी देंगी।