स्लग जिलापंचायत सदस्य फरीहा अमरावती देवी ने अपने क्षेत्र में विद्यालयों पर ध्वजारोहण किया
एंकर
निजामाबाद तहसील क्षेत्र के टेलीपुर स्थिति शांति निकेतन प्रशिक्षण संस्थान में 15 अगस्त बहुत ही धूमधाम से मनाया गया ध्वजारोहण जिलापंचायत सदस्य फरिहा अमरावती देवी ने किया और उसके बाद प्रधानाचार्य गुलाब के नेतृत्व में बच्चों कि प्रभात फेरी निकली गयी और ख़रीरपुर तिराहे पर डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर कि प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया गया बच्चों द्वारा देश भक्ति के नारों के साथ गुंजायमान था और मेघावी छात्रों को जिलापंचायत सदस्य के द्व5 पुरस्कृत किया गया इस अवसर पर गुलाब चन्द अमरेज कुमार वीरेन्द्र नाथ मिश्र वीरेन्द्र चौहान प्रधान शबनम रुस्तम सिंह नरेन्द्र यादव अंकित कुमार आदि लोग उपस्थित थे