न्यूज ऑफ इंडिया (एजेन्सी)
लखनऊ: 16 अगस्त, 2023
77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के लोकायुक्त न्यायमूर्ति संजय मिश्रा ने गोमती नगर स्थित लोकायुक्त कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर उन्होंने सभी को पंच प्रण की शपथ भी दिलाई।
इस अवसर पर उप लोकायुक्त शम्भू सिंह यादव, सुरेन्द्र कुमार यादव, दिनेश कुमार सिंह, सचिव अनिल कुमार सिंह, संयुक्त सचिव राजेश कुमार, मुख्य अन्वेषक अधिकारी अपूर्व सिंह, अविनाश शर्मा,जन सम्पर्क अधिकारी/प्रभारी चीफ प्रोटोकाल अधिकारी सहित कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारीगण आदि उपस्थित थे।