आजमगढ़ की उदीयमान खिलाड़ी सौम्या सिंह बनी राज्य बैडमिंटन प्रतियोगिता में विजेता

आजमगढ़ की उदीयमान खिलाड़ी सौम्या सिंह बनी राज्य बैडमिंटन प्रतियोगिता में विजेता जिला बैडमिंटन आजमगढ़ की सर्वाधिक प्रतिभा संपन्न उदीयमान खिलाड़ी सौम्या सिंह ने गत दिनों गाजियाबाद में संपन्न हुए योनेक्स सनराइज फर्स्ट अप स्टेट मेजर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट के 13 वर्षीय आयु वर्ग के युगल में विजेता होने का गौरव प्राप्त किया है अपने इस विजय यात्रा में सौम्या सिंह एवं अरुणिमा यादव बहराइच) ी जोड़ी ने फाइनल में अर्नवी पाठक एवं श्रीनामोहन लखनऊ की जोड़ी को 21 17 218 के एक तरफा मुकाबले में पराजित किया जबकि सेमीफाइनल में मानवी एवं मान्या सिंह मेरठ की जोड़ी को 21-13 14 -21 21- 8 से पराजित किया था 13 वर्षीय बालिका एकल के सेमीफाइनल में सौम्या सिंह नोएडा की गरिमा सिंह से संघर्षपूर्ण मुकाबले में 21-13 13- 21 तथा 14-21 से पराजित हो गई थी ज्ञातव्य है कि सौम्या पिछले वर्ष भी उत्तर प्रदेश की तरफ से राष्ट्रीय चैंपियनशिप में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने में सफल रही थी पिछले 2 सप्ताह से योजनाबद्ध प्रशिक्षण के लिए सौम्या बीबीडी u.p. बैडमिंटन अकैडमी लखनऊ में अभ्यास के लिए गई है सौम्या की कामयाबी में एक तरफ जहां उनके पिता वॉलीबॉल के राष्ट्रीय खिलाड़ी रहे राकेश सिंह का योगदान है वही कुशल मार्गदर्शन की भूमिका में स्वयं अजेंद्र राय का सहयोग प्राप्त है सौम्या की कामयाबी पर जिला बैडमिंटन संघ के पदाधिकारी डॉ डी पी राय डॉक्टर पीयूष कुमार सिंह रमाकांत वर्मा डॉ एके राय डॉक्टर अमित सिंह सौरभ राय आलोक जयसवाल प्रवीण राय राजेंद्र प्रसाद यादव सुनील दत्त विश्वकर्मा पुनीत राय मनीष रत्न अग्रवाल नीरज अग्रवाल विजय सिंह अजय प्रजापति मोहम्मद राशिद डॉक्टर खालिद डॉ शहाबुद्दीन डीआर जफर सत्येंद्र उपाध्याय पवन पांडे आदि ने विशेष बधाई दी है