लखनऊ: 18 अगस्त आजमगढ़ में होगी मूसलाधार बारिश! मौसम में आएगा परिवर्तन,

आजमगढ़। जिले के आसपास इलाकों में गुरुवार को आसमान में अधिकतर बादल छाए रहेंगे। पश्चिम और उत्तर पश्चिम दिशा से आने वाली हवाओं का असर मौसम पर दिखाई पड़ेगा। मौसम विभाग के अनुसार हल्की-फुल्की बूंदाबांदी हो सकती है। रात को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे। 18 अगस्त के दिन में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। जोरदार बारिश का पूर्वानुमान है। रात में मूसलाधार बारिश हो सकती है।
आज का अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम 27 डिग्री रहने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार आसमान में अधिकतर व काले बादल छाए रहेंगे। 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। रात में भी अधिकांश बादल छाए रहेंगे। दिन में हल्की-फुल्की बूंदाबांदी हो सकती है। रात में भी यही स्थिति बनी रहेगी। 35 डिग्री तापमान के बीच उमस और गर्मी लोगों को परेशान करेगी।