प्रेस नोट
जनपद भदोही
दिनांक- 18.08.2023
◆ भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व० श्री राजीव गांधी जी के जन्मदिवस के रुप में मनाए जाने वाले “सद्धभावना दिवस” का किया गया आयोजन।
◆ पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा पुलिस कार्यालय के समस्त पुलिसकर्मियों को दिलाई गई प्रतिज्ञा।
◆ पुलिस लाईन ज्ञानपुर, फायर स्टेशन तथा जनपद के समस्त थानों व पुलिस चौकियों पर सद्धभावना दिवस का आयोजन कर दिलाई गई प्रतिज्ञा।
डॉ० मीनाक्षी कात्यायन, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक भदोही, क्षेत्राधिकारी ज्ञानपुर व क्षेत्राधिकारी कार्यालय की उपस्थिति में पुलिस कार्यालय के समस्त शाखाओं में नियुक्त पुलिसकर्मियों को “सद्धभावना दिवस” की प्रतिज्ञा दिलाई गई। इसी क्रम में जनपदीय पुलिस लाइन ज्ञानपुर, फायर स्टेशन व जनपद के समस्त थानों और चौकियों में सद्धभावना दिवस का आयोजन कर समस्त पुलिसकर्मियों द्वारा प्रतिज्ञा ली गई। सद्धभावना दिवस मनाने का उद्देश्य सभी धर्म,भाषा और क्षेत्र के लोगों के मध्य राष्ट्रीय एकीकरण व सांप्रदायिक सद्धभाव व को बढ़ाना है।
“मैं प्रतिज्ञा करता/ करती हूं कि मैं जाति,संप्रदाय, क्षेत्र धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भभावना के लिए कार्य करूंगा/ करूंगी। मैं पुनः प्रतिज्ञा करता/करती हूं कि मैं हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद, बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाऊंगा/ सुलझाऊंगी।”
नोट:- भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी के जन्मदिवस को सद्धभावना के दिवस के रूप में मनाया जाता है। चूकिं इस वर्ष 19 और 20 अगस्त को दिन शनिवार और रविवार होने के दृष्टिगत केंद्र सरकार के कार्यालय में अवकाश होने के कारण सद्धभावना दिवस प्रतिज्ञा समारोह का आयोजन आज दिनांक 18.08. 2023 को किया गया।