चित्रकूट: मुख्तार अंसारी की बहू निकहत अंसारी जेल से हुई रिहा

 

निकहत अंसारी को रिसीव करने पहुँचे वकील और परिजन (भाई-भाभी)।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकहत अंसारी को जेल से किया गया रिहा।

11 फरवरी को निकहत अंसारी और ड्राइवर नियाज को पुलिस ने भेजा था जेल।

6 महीने बाद निकहत अंसारी की जेल से हुई रिहाई।

निकहत परिजनों के साथ प्रयागराज के लिए हुई रवाना।

जेल से बाहर निकलकर निकहत अंसारी ने बेटे को सीने से लगाया।

पुलिस ने मीडिया की मौजूदगी पर लगाया पहरा।