वाराणसी मण्डल के विभिन्न जनपदों के कुल 10 मार्गों के चालू कार्यों हेतु रू0 04 करोड़ 13 लाख 11 हजार की अवशेष धनराशि की गयी अवमुक्त।
न्यूज ऑफ इंडिया (एजेन्सी)
लखनऊ: 18 अगस्त, 2023
उ0प्र0 सरकार द्वारा राज्य सड़क निधि योजना के अन्तर्गत वाराणसी मण्डल के विभिन्न जनपदों के कुल 10 मार्गों के स्वीकृत एवं चालू कार्यों हेतु रू0 04 करोड़ 13 लाख 11 हजार रूपए की अवशेष धनराशि अवमुक्त की गयी है। इस सम्बन्ध में आवश्यक शासनादेश लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है। जारी शासनादेश के अनुसार 10 चालू कार्यों में जनपद जौनपुर के 07 तथा चन्दौली के 03 कार्य शामिल हैं।
जारी शासनादेश में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि आवंटित धनराशि का उपयोग प्रत्येक दशा में 31 मार्च 2024 तक कर लिया जाय एवं उपयोगिता प्रमाण पत्र शासन को 30 अप्रैल 2024 तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाय। शासनादेश में यह भी निर्देश दिये गये हैं कि आवंटित धनराशि के सापेक्ष व्यय, वित्त विभाग द्वारा निर्गत आदेशों/ज्ञापों में उल्लिखित शर्तों के अनुसार वित्तीय हस्तपुस्तिका के नियमों, स्थायी आदेशों तथा राज्य सड़क निधि नियमावली में किये गये प्राविधानों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुये कार्यों को सम्पादित किया जाय तथा कार्यों की वित्तीय/भौतिक प्रगति का सक्षम स्तर पर सम्यक निरीक्षण/सत्यापन कर प्रगति रिपोर्ट हर माह शासन को उपलब्ध करायी जाय तथा इन कार्यों में वित्तीय नियमों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाय एवं परियोजना को ससमय पूर्ण किया जाय।