सोनभद्र : एसपी और सीडीओ ने सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर सुनी लोगों की समस्याएं

प्रेस विज्ञप्ति
जनपद सोनभद्र
दिनांक-19.08.2023

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र एवं मुख्य विकास अधिकारी सोनभद्र द्वारा संयुक्त रूप से तहसील रॉबर्ट्सगंज पर “सम्पूर्ण समाधान दिवस” के अवसर पर सुनी गयी जनता की समस्याएं-
“सम्पूर्ण समाधान दिवस” के अवसर पर प्राप्त कुल 115 प्रार्थना पत्रों में से कुल 17 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण किया गया
जमीन सम्बंधित सभी प्रकरणों में पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीमों द्वारा गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु दिए गए निर्देश

आज दिनांक 19.08.2023 को तहसील दिवस के अवसर पर डॉ0 यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र व श्री सौरभ गंगवार, मुख्य विकास अधिकारी सोनभद्र द्वारा संयुक्त रूप से तहसील रॉबर्ट्सगंज पर जन शिकायतों को सुना गया । इस दौरान कुल 115 प्राप्त प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 17 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा शेष प्रकरणों में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर समुचित और त्वरित कार्रवाई करते हुये गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करने के निर्देश दिए गये । इसी क्रम में जनपद के अन्य तहसील पर संम्बन्धित अधिकारियों द्वारा जन समस्याओं को सुनकर निस्तारण किया गया ।

इस मौके पर क्षेत्राधिकारी नगर व क्षेत्राधिकारी सदर मौजूद रहे ।