आज़मगढ़ : 6 हजार न देने पर गर्भवती को ओटी से बाहर निकाला, जानिये क्या है पूरा मामला

आजमगढ़। जिला महिला अस्पताल में रविवार की दोपहर छह हजार रुपये न देने पर डॉक्टर ओटी में गर्भवती महिला को तड़पता छोड़कर चला गया। परिजनों ने डॉक्टर पर ऑपरेशन के लिए रुपये मांगने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। सीएमओ के पहुंचने पर मामला शांत हुआ। एंबुलेंस से गर्भवती महिला को मेडिकल कालेज भेजा गया। सीएमओ ने मामले की जांचकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
कप्तानगंज के विष्टारा गांव निवासी उदयभान चौबे की बहन प्रतिमा पत्नी सुनील को प्रसव होना था। आशा महिमा वर्मा के साथ सुनील ने रविवार की सुबह उसे जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया। सामान्य प्रसव नहीं होने पर डॉक्टर ने आपरेशन के लिए कहा। दोपहर में प्रतिमा को आपरेशन के लिए ओटी में ले जाया गया। उदयभान ने आरोप लगाया कि डॉक्टर ने आशा को बुलाया आपरेशन के लिए छह हजार रुपये की मांग की। इसके बाद आशा ने आकर परिजनों को बताया। परिजन अपने पास रहे चार हजार रुपये देने के लिए तैयार थे, लेकिन डाक्टर नहीं मान रहा था। रुपये न देने पर डॉक्टर ने गर्भवती महिला को ओटी से बाहर कर दिया। इसके बाद परिजन हंगामा करने लगे। अन्य महिलाओं का भी आपरेशन होना था।बवाल बढ़ते देख आरोपी डॉक्टर चला गया। परिजनों ने सीएमओ को घटना से अवगत कराया। इस पर सीएमओ महिला अस्पताल पहुंचे और मामले की जांच की। गर्भवती महिला को एंबुलेंस से राजकीय मेडिकल कालेज चक्रपानपुर भेजा गया। बाद में उदयभान चौबे ने सीओ को लिखित शिकायत देकर डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सीएमओ डॉ. आईएन तिवारी ने बताया कि मामले की जांच कर आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।