ग्रेटर नोएडा : पहले चढ़ाई तीन लोगों पर कार, फिर महिला ने बेटी संग किया बवाल, वीडियो वायरल तो क्या हुआ जानिए
ग्रेटर नोएडा। शहर के गौर सिटी में एक महिला ने कार को सोसाइटी के अंदर ले जाते समय तीन लोगों पर चढ़ा दिया, जिसमें एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी में एक महिला ने फर्स्ट एवेन्यू सोसाइटी में जाते समय गेट के सामने मौजूद तीन लोगों पर गाड़ी चढ़ा दी जब भीड़ जुटी तो महिला और उसकी बेटी लोगों से बहस करने लगी और जमकर हंगामा किया। कार चढ़ाने का सीसीटीवी फुटेज के साथ ही महिला और उसकी बेटी का वीडियो सामने आया है।
सीसीटीवी फुटेज में साफतौर पर देखा जा सकता है कि एक महिला काले रंग की होंडा सिटी कार लेकर फर्स्ट एवेन्यू के गेट में घुसने की कोशिश करती है। अचानक उसकी गाड़ी बगल में बैठे गार्डों की तरफ मुड़ जाती है। बताया जा रहा है कि महिला कार सीख रही है। इस घटना में दो गार्ड और एक महिला घायल हो गए, जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची सिक्योरिटी की टीम और अन्य लोगों से महिला और उसकी बेटी ने जमकर बहसबाजी की और बवाल किया।