आजमगढ़ : दहेज हत्या के 02 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

थाना- अहरौला दहेज हत्या के 02 आरोपी गिरफ्तार
1. पूर्व की घटना का विवरण- दिनांक 10.06.2023 को वादी मुकदमा श्री मगरु निषाद पुत्र स्व0 मोहन निषाद ग्राम बनरपुरा(लेदौरा ) थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ द्वारा एक लिखित तहरीर दिया गया कि विपक्षियों द्वारा वादी की लड़की सुशीला को दहेज की मांग न पूरी होने के बावत जान से मार कर शव जला दिया गया के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 172/23 धारा 498ए/304बी/201 भादवि व 3/4 डीपी एक्ट बनाम 1. अंगद निषाद पुत्र राममिलन 2. राममिलन पुत्र सूर्यबली उर्फ मोदी 3. बलवन्त पुत्र राममिलन समस्त निवासीगण ग्राम बनरपुरा (लेदौरा ) थाना अहरौला आजमगढ़ के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था जिसकी विवेचना क्षेत्राधिकारी बूढ़नपूर द्वारा की जा रही है।
2.घटना का संक्षिप्त विवरण– आज दिनांक 23.08.2023 को थानाध्यक्ष सुनील कुमार दूबे मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त 1. राममिलन पुत्र सूर्यबली उर्फ मोदी निवासी ग्राम बनरपुरा (लेदौरा ) थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ उम्र 38 वर्ष 2. बलवन्त पुत्र राममिलन निवासी ग्राम बनरपुरा (लेदौरा ) थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ उम्र 19 वर्ष को बसही बाजार से समय 10.35 बजे गिरफ्तार किया गया। । बाद गिरफ्तार कर मा0 न्याया0 किया गया ।
पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0 172/23 धारा 498ए/304बी/201 भादवि व 3/4 डीपी एक्ट थाना अहरौला, आजमगढ़ ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता-
1. राममिलन पुत्र सूर्यबली उर्फ मोदी निवासी ग्राम बनरपुरा (लेदौरा ) थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ उम्र 38 वर्ष
2. बलवन्त पुत्र राममिलन निवासी ग्राम बनरपुरा (लेदौरा ) थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ उम्र 19 वर्ष ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
थानाध्यक्ष श्री सुनील कुमार दूबे मय हमराह थाना अहरौला जनपद आजमगढ़