बरेली : स्मैक तस्कर से महंगी पड़ी दोस्ती : इंस्पेक्टर समेत सात पुलिसकर्मी निलंबित

यूपी: में स्मैक तस्कर से महंगी पड़ी दोस्ती : इंस्पेक्टर समेत सात पुलिसकर्मी निलंबित, थानों से चलता है नेटवर्क
बरेली: स्मैक तस्कर सोनू कालिया से दोस्ती एक इंस्पेक्टर और उसके साथी पुलिसकर्मियों के लिए महंगी पड़ गई है। इस गठजोड़ का खुलासा होने पर आला अफसर ने इंस्पेक्टर फतेहगंज पश्चिमी मनोज कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार, बाबर, सिपाही दिलदार, मुनव्वर आलम, हर्ष चौधरी एवं हरीश कुमार को निलंबित कर दिया। आरोप है कि ये पुलिसकर्मी फतेहगंज पश्चिमी के स्मैक तस्कर सोनू कालिया के लिए काम करते थे। इस बात की पुष्टि होने के बाद एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने यह कार्रवाई की है।

पुलिस थानों से चलता है तस्कर का नेटवर्क

इस मामले में एक हैरान करने वाली बात सामने आई। पता चला है कि स्मैक तस्करों का नेटवर्क थानों से लेकर एसओजी तक फैला हुआ है। कार्रवाई की जद में आए हेड कांस्टेबल अनिल कुमार की तैनाती एसओजी में थी। जबकि हेड कांस्टेबल बाबर शेरगढ़, सिपाही दिलदार, मुनव्वर आलम की सीबीगंज एवं हर्ष चौधरी की थाना मीरगंज में तैनाती थी। पुलिसकर्मी व्हाट्सएप कॉल के जरिए मीरगंज से वांछित तस्कर सोनू कालिया को पल-पल की जानकारी देते थे। निलंबित सिपाही हरीश की फरीदपुर थाने में तैनाती थी। उसका कंप्यूटर कक्ष में एक दूसरे व्यक्ति की जेब से पर्स निकालकर रुपए लेने का वीडियो सामने आया था, उसके बाद उसके विरुद्ध कार्रवाई की गई। एसएसपी ने पीआरओ ललित मोहन को फतेहगंज पश्चिमी थाने की कमान सौंपी है।

पहले इंस्पेक्टर पर कार्रवाई का कारण जानिए

बरेली के मीरगंज थाने में एनडीपीएस का एक मुकदमा 2021 का दर्ज है। दूसरा मुकदमा एनडीपीएस का फतेहगंज वेस्ट थाने में 2022 में दर्ज हुआ। फतेहगंज के मुकदमे में आरोपी शानू उर्फ सोनू कालिया के व्हाट्सएप पर इंस्पेक्टर फतेहगंज मनोज कुमार लगातार कॉल करते रहे। इसलिए ड्रग्स तस्कर शानू उर्फ सोनू कालिया की गिरफ्तारी में देरी हुई। साथ ही इससे लगातार संपर्क व्हाट्सएप पर रहा।

इसके अलावा एक अन्य मुकदमे में फर्जी तरह से क्रॉस केस करने की लापरवाही की। साथ ही एक अन्य मामले में पैसे लेकर आरोपी को पीटना, पशु तस्करों से अवैध वसूली के आरोपी सही पाए गए। जिसके चलते इंस्पेक्टर मनोज कुमार को सस्पेंड किया गया है। वहीं पीआरओ का काम देख रहे इंस्पेक्टर ललित मोहन को इंस्पेक्टर फतेहगंज वेस्ट का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है।