लखनऊ : मार्गों पर आने वाले विद्युत पोलों/ट्रांसफार्मर को शिफ्ट किये जाने हेतु 12 करोड़ 86 लाख से अधिक की धनराशि अवमुक्त स्वीकृति की गयी प्रदान

मार्गों पर आने वाले विद्युत पोलों/ट्रांसफार्मर को शिफ्ट किये जाने हेतु 12 करोड़ 86 लाख से अधिक की धनराशि अवमुक्त किये जाने की

स्वीकृति की गयी प्रदान।

 

न्यूज ऑफ इंडिया (एजेन्सी)

 

लखनऊ  24 अगस्त, 2023

 

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री  केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के क्रम में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज-3 के अंतर्गत जनपद अमेठी, आजमगढ़, देवरिया, फर्रूखाबाद, गोरखपुर, लखीमपुर-खीरी, प्रयागराज, सीतापुर व उन्नाव में पीएमजीएसवाई-थर्ड फेज के अंतर्गत एफ0 डी0 आर0 तकनीक से निर्माणाधीन कतिपय पैकेज/मार्गों पर आने वाले विद्युत पोलों/ट्रांसफार्मर को शिफ्ट किये जाने हेतु कुल रू 0 12,86,56,416.00 (रुपये बारह करोड़ छियासी लाख, छप्पन हजार चार सौ सोलह मात्र) की धनराशि अवमुक्त किये जाने  स्वीकृति प्रदान की गयी है। इस सम्बन्ध में आवश्यक शासनादेश उत्तर प्रदेश शासन ग्राम्य विकास विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है।

जारी  शासनादेश में मुख्य कार्यपालक अधिकारी उत्तर प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण को निर्देश दिए गए हैं कि स्वीकृत की गयी धनराशि का व्यय योजनान्तर्गत निर्धारित गाइडलाइन्स/दिशा-निर्देशों में उल्लिखित व्यवस्था एवं राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त व्यवस्था के अन्तर्गत किया जाय और धनराशि के आहरण के संबंध में मितव्ययिता संबंधी समय-समय पर निर्गत शासनादेशों एवं वित्तीय नियमों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।