थाना- कोतवाली पुलिस द्वारा चोरी की मोटर साईकिल के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक 25.08.2023 को उ0नि0 राजीव कुमार सिंह मय हमराह संदिग्ध व्यक्ति/वाहनो की चेकिंग करते हुए बवाली मोड़ पर मौजूद थे कि वहीं पर स्वाट टीम द्वितीय के कर्मचारीगण आ गये और अपराध व अपराधियों के बारे मे वार्ता कर रहे थे कि मुखबिर खास से सुचना प्राप्त हुयी कि एक व्यक्ति चोरी की मोटर साइकिल लेकर करतारपुर की तरफ से आ रहा है। इस सूचना पर उ0नि0 राजीव कुमार सिंह मय हमराह व स्वाट टीम द्वितीय के कर्मचारीगण के साथ बागलखराव पुल के पास आकर चेकिंग करने लगे। कुछ समय पश्चात करतालपुर की तरफ से एक मोटर साइकिल सवार आता हुआ दिखाई दिया पास आने पर जब पुलिस वालों ने रुकने का इशारा किया गया तो पुलिस को देखकर वह एकाएक गाड़ी मोड़ना चाहा और गाड़ी फिसल गई और मोटर साइकिल सवार रोड पर गिर गया तथा मौजूद पुलिस बल ने व्यक्ति को दौड़कर पकड़ लिया। मोटर साइकिल सवार से नाम पता पूछते हुये भागने का कारण पूछा गया तो उसने अपना नाम दीपक उर्फ जितेन्द्र पुत्र हरिकेश यादव निवासी ग्रा0 बनकटा थाना राजेसुल्तानपुर जनपद अम्बेडकर नगर उम्र 24 वर्ष बताया तथा बताया कि यह चोरी की मोटर साइकिल है जिसके डर से मैने भागने का प्रयास किया। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त दीपक उर्फ जितेन्द्र पुत्र हरिकेश यादव निवासी ग्रा0 बनकटा थाना राजेसुल्तानपुर जनपद अम्बेडकर नगर उम्र 24 वर्ष को करीब समय 04.42 बजे गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुध थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 476/23 धारा 411/420 भादवि0 थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ पर पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।
पूछताछ का विवरण- अभियुक्त ने बताया कि साहब यह गाड़ी चोरी की है । जो मैने कुछ माह पहले मेहनगर बाजार से चुराया था जिसे आज बेचने के लिए सिधारी जा रहा था कि आप लोगों ने पकड़ लिया है। कड़ाई से पूछने पर बताया कि मै दूर-दूर से गाड़ी चुराता हूँ और नम्बर प्लेट बदल कर चलाता हूं ताकि पकड़ा न जा सकूं, एक और गाड़ी जो मैने मऊ से चुराया है मेरे लाज वाले रुम (ब्रम्ह्स्थान) पर है।
➡ अभियुक्त के निशानदेही पर मोटर साइकिल स्पलेन्डर रजि0न0 UP54AF2769 बरामद किया गया। जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0 294/23 धारा 406 भादवि थाना कोतवाली जनपद मऊ पर पंजीकृत है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
दीपक उर्फ जितेन्द्र पुत्र हरिकेश यादव निवासी ग्रा0 बनकटा थाना राजेसुल्तानपुर जनपद अम्बेडकर नगर उम्र करीब 24 वर्ष।
बरामदगी का विवरणः- 02 चोरी की मोटरसाइकिल (1.वाहन संख्या यूपी 50 एएक्स 6271 सुपर स्प्लैण्डर 2.वाहन संख्या यूपी 54 एएफ 2769 स्प्लैण्ड)
पंजीकृत अभियोग- मु0अ0स0 476/23 धारा 411/420 भादवि थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम –
उ0नि0 राजीव कुमार सिंह, का0 बसन्त लाल, का0 काशी कुमार (थाना कोतवाली आजमगढ़)
हे0का0 सुरेन्द्र यादव, हे0का0 पवन यादव, हे0का0 अमित सिंह, का0 सुनील प्रजापति (स्वाट टीम