प्रेस- नोट
थाना जहानागंज पुलिस ने मारपीट में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
पूर्व की घटना– आज दिनांक 27.08.2023 को वादी मुकदमा अन्तू यादव S/O राजदेव यादव ग्राम बुन्दा थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया था कि कल दिनांक 26-8-23 को समय 6:30 बजे शाम को मैं अपनी बैनामे की जमीन मे टूल्लू पम्प मे पाईप लगाकर अपनी खेत मे सब्जी व पौधो की सिचाई कर रहा था, इतने मे मेरे पड़ोसी रामप्यारे S/Oजग्गी यादव ,अमित यादव, अंकित यादव S/O रामप्यारे व सुषमा देवी W/O आशीष यादव जमीनी रंजीश को लेकर अपने हाथ मे लाठी डन्डा लेकर मेरे खेत के पास आकर मुझे गाली देते हुए लाठी डन्डा से मुझे मारने पिटने लगे मेरा शोर गुल सुनकर मेरी पत्नी बीच बचाव हेतु आयी तो ये मेरी पत्नी को भी मारेपीटे जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 373/23 धारा 323,327,504,506 भादवि0 पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ किया गया।
गिरफ्तारी का विवरण- आज दिनांक 27.08.2023 को उ0नि0 ओम प्रकाश यादव मय हमराह द्वारा मुकमदा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त रामप्यारे यादव पुत्र जग्गी यादव निवासी बुन्दा थाना जहानागंज आमजगढ़ को परदेशी मोड़ से समय करीब 15.00 बजे गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः- रामप्यारे यादव पुत्र जग्गी यादव निवासी बुन्दा थाना जहानागंज आमजगढ़।
पंजीकृत अभियोग- मु0अ0सं0 373/23 धारा 323.327.504.506 भादवि थाना जहानागंज आजमगढ़।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम–
1.उ0नि0 ओमप्रकाश यादव थाना जहानागंज आजमगढ़।
2. का0 प्रदीप यादव थाना जहानागंज आजमगढ़।