बलिया : पुलिस ने चोरी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार

प्रेस नोट जनपद बलिया
दिनांक 28.08.2023
स्वाट टीम व थाना हल्दी जनपद बलिया पुलिस द्वारा चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 03 अदद चोरी की मोटर साइकिल, 03 अदद चोरी के मोबाईल फोन सहित 01 अदद अवैध तमंचा मय 01 अदद कारतूस .315 बोर व 02 अदद अवैध चाकू के साथ 03 नफर अभियुक्त गिरफ्तार ।
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक बलिया श्री एस. आनन्द महोदय के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी के सफल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी बैरिया महोदय मो0 उस्मान के मार्गदर्शन व श्री सुनील कुमार सिंह थानाध्यक्ष हल्दी बलिया व SOG प्रभारी उ0नि0 श्री अजय यादव के कुशल नेतृत्व में थाना हल्दी व स्वाट टीम को मिली सफलता ।
             उल्लेखनीय है कि आज दिनांक 28.08.2023 को थानाध्यक्ष हल्दी श्री सुनील कुमार सिंह मय फोर्स, चौकी प्रभारी रामगढ़ उ0नि0 श्री अजय यादव मय फोर्स व स्वाट टीम प्रभारी उ0नि0 श्री अजय यादव मय फोर्स द्वारा मुखबिर की सूचना पर चोरी से संबंधित 03 नफर अभियुक्तों 1. अभिषेक प्रसाद उर्फ शंकर उर्फ खलनायक पुत्र दिलीप कुमार निवासी रामपुर थाना रेवती जनपद बलिया 2. दीपू कुमार पासवान पुत्र मनोज पासवान निवासी पश्चिम टोला चिरैया मोड़ थाना बैरिया जनपद बलिया 3. राज रोशन पासवान पुत्र मदन पासवान निवासी पश्चिम टोला चिरैया मोड़ थाना बैरिया जनपद बलिया को पचरूखिया ढाला के पास से समय करीब 06.00 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया । उपरोक्त तीनों अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया । अभियुक्तगण उपरोक्त को मा0 न्यायालय बलिया रवाना किया गया ।
पूछताछ अभियुक्त- पकड़े गये तीनो व्यक्तियों के पास मौजूद वाहन का भौतिक निरीक्षण किया गया तो यह गाड़ी काले रंग की पलसर 150CC जिसपर निली पट्टी लगी हुयी थी। वाहन के नम्बर प्लेट पर 60AK5747 अंकित है तथा वाहन का चेचिस नं0 MD2A11CY2JRF35642 है वाहन के संबंध में कागजात मांगा गया तो नही दिखा सके तो थोडा कडाई किया गया तो तीनों ने बताया कि यह गाड़ी गणेश पासवान S/O धन जी पासवान निवासी भुवाल छपरा थाना दोकटी जनपद बलिया हमें चुराकर दिया है तथा इसी गाड़ी से इसी महिने 14 अगस्त के दिन अभिषेक उर्फ शंकर उर्फ खलनायक तथा रामपुर थाना रेवती का रहने वाला गोलु साहनी तथा रामगढ़ थाना हल्दी का रहने वाला शीतल यादव ने मिलकर भुवाल छपरा थाना दोकटी जनपद बलिया से दिन में ही एक बुजुर्ग व्यक्ति के पास से पचास हजार रूपये चुरा लिये थे । पकड़े गये तीनों ( अभिषेक , गोलू तथा शीतल यादव ने आपस बांट लिये थे । पकडे गये तीनों व्यक्तियों से और कड़ाई से पुछताछ किया गया तो अभिषेक उर्फ शंकर उर्फ खलनायक ने बताया कि मेरे पास से जो मोबाइल बरामद है यह मोबाइल मै दिल्ली से चुराया हु । दोकटी में 50000/- रूपये चोरी करने के बाद मै अपना हिस्सा लेकर दिल्ली चला गया था तथा पैसो को वही खर्च कर दिये थे जो पैसा मेरे पास से बरामद है यह पैसा उसी बटवारे का पैसा है । अन्य दोनो व्यक्ति से भी उनके पास से बरामद मोबाइल फोन के बारे में पुछा गया तो दिपु कुमार पासवान ने redme मोबाइल के बारे में बताया कि यह मोबाइल मैने गणेस के पास मिलकर बैरिया कस्बा से चुराया था तथा इस मोबाइल को बेचने के लिये ग्राहक तलास रहे थे परन्तु उसके पहले ही पकड़ लिये गये तथा तिसरे कार्बन मोबाइल के बारे में पुछने पर बताया कि इस मोबाइल फोन को गणेश ने मुझे बेचने के लिये दिया था तथा दोनो के पास से प्राप्त रूपयों के बारे में पुछा गया तो तीनो ने बताया कि हमारा 9 से 10 लोगो का गैंग है तथा हम लोग अपने लाभ के लिये पुरे बलिया जिले में घुमघुम कर मोटर साइकिल चोरी करना , मोबाइल फोन चोरी करना टप्पेजाबी करना तथा चोरी की मोबाइल फोनो को रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन पर बेच देना तथा मोटर साइकिलों को गणेश द्वारा बिहार राज्य में बेच देने का कार्य काफी दिनो से कर रहे है हमारे गैंग का मुखिया गणेश  पासवान  है चोरी की मोटर साइकिलों को वही बेचता है तथा हमे हमारा हिस्सा दे देता है । हम तीनो लोगो ने मिलकर दिनांक 21 मई 2023 को सुलतानपुर थाना हल्दी से सुपर स्पेलेण्डर मोटर साइकिल तथा दिनांक 29 मई 2023 को जवही नई बस्ती थाना हल्दी से स्पेलेण्डर प्लस मोटर साइकिल चुराया थे जिसको गणेश ले जा कर बिहार में बेच दिया तथा हम तीनो लोगो को हमारा हिस्सा दिया था जिसमें से अधिकांश खर्च हो गया है तथा जो तलासी में मिला है यह वही पैसा है पकड़े गये तीनो व्यक्तियों से और पूछताछ किया गया तो तीनो ने बताया कि दो मोटर साइकिल और हम लोगो ने चुराया है तथा अभिषेक के घर पर रखा है एक तो गलैमर गाडी है जो गड़वार रोड से 10 अगस्त को चोरी किये थे तथा नम्बर प्लेट को तोड़कर फेक दिये है तथा उसी गाडी से चोरी की घटनाओं को अंजाम देते है तत्पश्चात इन तीनो व्यक्तियों की निशान देही पर अभिषेक प्रसाद उर्फ शंकर उर्फ खलनायक के द्वार करकट के अन्दर ठक कर रखी गाडियों को बरामद किया गया जिसमें एक गाड़ी हिरो गलैमर है जिसका नम्बर प्लेट टुटा हुआ है जिसका चेचिस नं0 ई चालान एप में डालकर चेक किया गया तो गाडी UP60AP7535 चेचिस नं0 MBLJAW103KGJ01272 इंजन JA06ERKGJ50276 है तथा यह गाड़ी धनंजय s/o पारसनाथ यादव निवासी बैकुण्ठपुर थाना मनियर जनपद बलिया के नाम से पंजीकृत है । दुसरे वाहन को भौतिक निरीक्षण किया गया तो यह वाहन स्पेलेण्डर प्लस गाड़ी है जिसपर UP60AU5385 नम्बर  प्लेट लगा हुआ है जिसे ई चालान एप से चेक किया गया तो यह गाड़ी विवेक कुमार यादव S/O रामजी यादव निवासी पटरी बैरिया जिला बलिया के नाम से पंजीकृत है तथा गाडी का चेचिस नं0 MBLHAW116MHA02498 दिखाया जो गाडी पर मौजूद चेचिस नं0 MBLHAW112NHG82403 से भिन्न है जिसको ई चलान एप में गाडी पर लिखा चेचिस नं0  MBLHAW112NHG82403 डालकर चेक किया गया तो गाडी का वास्तविक नं0 UP60AX8344 दिखाया जो संजू यादव पुत्री कन्हैया यादव निवासी बालूपुर थाना खेजुरी जनपद बलिया के नाम से पंजीकृत है । पकड़े गये तीनों व्यक्तियों से गलत नम्बर प्लेट के बारे में कड़ाई से पुछताछ किया गया तो तीनो ने बताया कि इस गाडी को हम तीनो लोगो ने मिलकर पिछेल साल सितम्बर में खेजुरी से चोरी किया था तथा तभी से नम्बर प्लेट बदलकर चला रहे थे ताकि पकड़े ना जाये हम लोग चोरी की घटना के इस गाड़ी को इस्तेमाल भी करते थे । नम्बर प्लेट गलत होने के कारण आज तक पकड़े नही गये थे । परन्तु आज पकड़ लिये गये है ।
पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0- 173/2023 धारा 411,413,414,465,468,471 भा0द0वि0 थाना हल्दी, बलिया
2. मु0अ0सं0 174/2023 धारा  3/25 आर्म्स एक्ट थाना हल्दी, बलिया
3. मु0अ0सं0 175/2023 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना हल्दी, बलिया
4. मु0अ0सं0 176/2023 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना हल्दी, बलिया
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता-
1. अभिषेक प्रसाद उर्फ शंकर उर्फ खलनायक पुत्र दिलीप कुमार निवासी रामपुर थाना रेवती जनपद बलिया
2. दीपू कुमार पासवान पुत्र मनोज पासवान निवासी पश्चिम टोला चिरैया मोड़ थाना बैरिया जनपद बलिया
3. राज रोशन पासवान पुत्र मदन पासवान निवासी पश्चिम टोला चिरैया मोड़ थाना बैरिया जनपद बलिया
बरामदगी-
1. 03 अदद चोरी की मोटर साइकिल
2. 03 अदद चोरी के मोबाइल फोन
3. 01 अदद तमंचा नाजायज .315 बोर
4. 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर
5. 02  अदद अवैध चाकू
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1. थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह थाना हल्दी बलिया
2. उ0नि0 अजय यादव स्वाट टीम प्रभारी बलिया
3. उ0नि0 श्री अजय कुमार यादव चौकी प्रभारी रामगढ़ थाना हल्दी बलिया
4. हे0का0 जसवीर सिंह स्वाट टीम बलिया
5. हे0का0 राकेश यादव स्वाट टीम बलिया
6. हे0का0 लवकेश पाठक स्वाट टीम बलिया
7. हे0का0 रोहित कुमार सर्विलांस टीम बलिया
8. का0 विकास सिंह सर्विलांस टीम बलिया
9. का0 अर्जुन यादव सर्विलांस टीम बलिया
10. का0 विनोद रघुवंशी सर्विलांस टीम बलिया
11. का0 श्याम कुमार स्वाट टीम बलिया
12. का0 श्रवण कुमार थाना हल्दी बलिया
13. का0 विनय प्रताप सिंह थाना हल्दी बलिया
14. का0 विष्णु प्रताप सिंह थाना हल्दी बलिया
15. का0 शैलेष कुमार थाना हल्दी बलिया
16. का0 अंगद कुमार थाना हल्दी बलिया
17. चालक का0 वीर सिंह यादव थाना हल्दी बलिया
सोशल मीडिया सेल
   बलिया पुलिस