आजमगढ़ : स्कूल प्रबंधक की बहन ने जिन्ना के चित्र के साथ पाकिस्तानी झंडा लगा कर दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई

पाकिस्तान प्रेम में भूल गई अपनी मर्यादा
स्कूल प्रबंधक की बहन ने जिन्ना के चित्र के साथ पाकिस्तानी झंडा लगा कर दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई।

निजामाबाद तहसील क्षेत्र के फरिहा बाजार से 1 किलोमीटर पश्चिम प्रतिष्ठित विद्यालय शेख मसूद इंटर कॉलेज फरिहा की प्रबंध कमेटी की सदस्य , कॉलेज की वाइस प्रिंसिपल तथा स्कूल प्रबंधक अहमद मसूद की बहन आसमा मसूद ने अपना पाकिस्तानी प्रेम दर्शाते हुए , जिन्ना व पाकिस्तानी झंडा के साथ स्वतंत्रता दिवस की दी बधाई।
शेख मसूद इंटर कॉलेज नोटिस पैनल पर साफ-साफ शब्दों में आसमा मसूद और उनका मोबाइल नंबर दिखाई दे रहा है ।
बताते चलें कि क्षेत्र के प्रतिष्ठित विद्यालय का उद्घाटन आजमगढ़ मंडल के डीआईजी सुभाष चंद्र दुबे ने 14 मार्च सन 2021 को किया था ।
क्षेत्रीय लोगों में ग्रामीण क्षेत्र में एक एक अच्छा एडवांस स्कूल खुलने से पढ़ाई के साथ-साथ राष्ट्रीय भावना के साथ बच्चों के विकास की आशा जगी थी ,जो चकनाचूर हुई।
अफसोस ऐसे संस्थानों से कैसे निकलेंगेअमर बलिदानी?

पूरे भारत के लोग जिन्ना को भारत का दो टुकड़ा करवाने का जिम्मेदार मानते हैं।
जिन्ना के कारण ही भारत व पाकिस्तान अलग-अलग राष्ट्र बना।
वहीं भारत विभाजन का मूल कारण बना ।
अफसोस आजादी के 77 में वर्ष में भी सारी मर्यादा तोड़कर पाकिस्तानी प्रेम ,जिन्ना प्रेम दर्शाते हुए स्वतंत्रता दिवस की दी बधाई। प्रधानाचार्य हाशिर खान भी पाकिस्तानी प्रेमी दिखाई देते हैं