जौनपुर: मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के नद्दीरामपुर में एक ईंट भट्ठे पर पिता ने अपने पुत्र को लाठी डंडे से पीटकर मौत के घाट उतारा,
जौनपुर: मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के नद्दीरामपुर में एक ईंट भट्ठे पर पिता ने अपने पुत्र को लाठी डंडे से पीटकर मौत के घाट उतारा,
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया, मृतक झारखंड का रहने वाला था,
नद्दीरामपुर गांव में अनिल सिंह का ईंट भट्ठा संचालित होता है, यहां बिहार और झारखंड के कई मजदूर काम करते हैं, उसी में झारखंड के दुरूल्ला थाना चौबासा के रहने वाले बट्टे नायक और उसका पुत्र बरसात नायक भी मजदूरी का काम करते थे, दोनों ईंट पथाई करने के बाद भट्ठे पर ही एक कमरे में सोते थे,
पुलिस के अनुसार बुधवार की रात में दोनों किसी बात को लेकर विवाद कर लिए, इस दौरान दोनों ने शराब भी पी रखी थी, विवाद इतना बढ़ा कि पिता बट्टे नायक ने लाठी डंडे से अपने ही पुत्र बरसात को पीट दिया, घटना की जानकारी होने पर वहां के अन्य मजदूरों ने भट्ठा मालिक और पुलिस को सूचना दी, पुलिस पहुंची तब तक बरसात की मौत हो चुकी थी, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।