लखनऊ। विधायक राजा भैया की साली ने हजरतगंज थाने में बड़ी बहन भानवी सिंह (राजा भैया की पत्नी) व एक न्यूज चैनल के पत्रकार, एंकर व वाइस चैयरमैन के खिलाफ तहरीर दी है, अपने तहरीर में कहा है कि चैनल पर उनसे संबंधित आपत्तिजनक स्टोरी प्रसारित की गई, जिसके वह आहत हैं, सूत्रों के मुताबिक हजरतगंज स्थित एक अपार्टमेंट में राजा भैया की साली रहती हैं, उन्होंने तहरीर में लिखा है कि 28 अगस्त की शाम में वह एक चैनल पर न्यूज देख रही थीं, इस दौरान राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह के तलाक के केस से संबंधित विशेष कार्यक्रम प्रसारित किया गया था, इस खबर में उनके जीजा राजा भैया से अवैध संबंध बताए गए थे, राजा भैया की साली का कहना है कि इस खबर से उनका चारित्रिक हनन हुआ है, इसमें उनकी बहन भानवी सिंह व न्यूज चैनल के पत्रकार, एंकर व वायस चेयरमैन की भूमिका है ।