मऊ : घोसी में संजय निषाद के बिगड़े बोल को लेकर मच गया हंगामा

मऊ। यूपी के मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट पर पांच सितंबर को उपचुनाव है। जिसके चलते लोगों के जेहन में सिर्फ एक ही सवाल है कि सपा या भाजपा में से कौन जीतेगा। ऐसे में भाजपा के सहयोगी दल के नेता और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मंत्री संजय निषाद ने मीडिया से बातचीत में दावा किया कि भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान की जीत होगी। बातचीत के दौरान समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए संजय निषाद ने विवादित बयान दे डाला। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोग जाली हैं। आगे कहा कि जालीदार टोपी वाले जाली लोगों के साथ हैं। इसके साथ ही दावा किया केंद्र-प्रदेश की सरकार बिना किसी भेदभाव के काम कर रही है। पहले की सरकारों में ऐसा नहीं होता था।चुनाव प्रचार के लिए घोसी पहुंचे संजय यादव ने कहा कि यहां भाजपा नहीं बल्कि एनडीए प्रत्याशी चुनाव लड़ रहा है। सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर, अपना दल के आशीष पटेल भी घोसी में एनडीए के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं। घोसी उपचुनाव को लेकर संजय निषाद ने कहा कि सपा के स्वामी प्रसाद मौर्य ने उपचुनाव को अब आसान कर दिया है। मुसलमान के सामने कोई जाति नहीं होती। संजय निषाद ने कहा कि सपा में भाड़े के पहलवान है। मुलायम सिंह यादव का अखाड़ा फिर से शुरू करें तो शायद समाजवादी पार्टी बच जाएगी। आगे कहा कि सपा शाषण काल में मुस्लिम समाज और पिछड़ों के साथ धोखा हुआ। मुस्लिम समाज ने हमेशा सपा का साथ दिया लेकिन उन्हें कुछ भी नहीं मिला। अब उन्हें समझ में आ रहा है कि उनके साथ गलत हुआ है। पिछड़ी जातियों और निषाद समाज के लोगों के लिए पिछली सरकारों ने कुछ नहीं किया। यही कारण है कि आज की तारीख में सभी लोगों का साथ एनडीए को मिल रहा है।