आजमगढ़ : विधायक रमाकांत यादव से फतेहगढ़ जेल में जाकर मिले सपा नेता धर्मेंद्र यादव

प्रकाशनॉर्थ
आज बदायूं के पूर्व सांसद एवं आजमगढ़ के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी आदरणीय धर्मेंद्र यादव धर्मेंद्र यादव पूर्व सांसद और वर्तमान विधायक रमाकांत यादव से फतेहगढ़ जेल में जाकर के मुलाकात की और प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए कहा की आज भाजपा नीति गठबंधन सरकार के खिलाफ जो इंडिया गठबंधन बना है,जिसकि बैठक आज मुंबई में हो रही है, उस पर सारे देश की आशा भरी निगाहें लगी है।2024 का चुनाव होने वाला है और वो सारे नारे याद आ रहे हैं जिनके बल पर बीजेपी सरकार बनी थी नारा दिया गया था महंगाई खत्म करने का। 2014 के पहले
400रू के सिलेंडर पर भाजपा के बड़े-बड़े नेता सड़क जाम करते थे जबकि आज सिलेंडर ₹1200 का हो गया है जहां जहां महंगाई खत्म करने की बात कही गई थी वह सारे देश के सामने है।
जहां कहा गया था कि हर साल 2 करोड़ रोजगार मिलेंगे , उस हिसाब से आज 2014 से2024 तक 20 करोड़ रोजगार मिलने चाहिए थे जबकि वो नहीं मिले।
इसी प्रकार महगाई खत्म करने की बात कही गई थी वह आज दिन दूना रात चौगुना हो गई। 2014 के पहले जब गैस सिलेंडर 400रु से कम के थे तब भाजपा के बड़े-बड़े नेता सड़क जाम करने का काम करते थे,जब कि आज सिलेंडर 1200रु के पार चला गया ।
किसानों की आय दुगना करने का वादा किया गया था लेकिन आज किसान कर्ज के बोझ से दबता चला जा रहा है।