आज़मगढ़।मुर्गा काटने वाले व्यक्ति ने पेस की एक मिसाल, 19 कुंतल अलाव के लिए दी लकड़ियाँ |

रिपोर्ट-भोलेंद्र| आजमगढ़ |

आज़मगढ़ ज़िले के तहसील मार्टिनगंज क्षेत्र के अंतर्गत इनावभार गांव में पिछले कई दिनों से एक मुर्गा काट रहे व्यक्ति जिसका नाम दिलशाद अहमद पुत्र अबू बकर है जो कि कमरावा गांव विकासखंड मोहम्मदपुर का निवासी है और इनावभार चट्टी पर कई दिनों से वह लगभग 19 कुंटल लकड़ी अलाव के लिए आम जनता को उपलबद्ध कराया और अलाव जलवाया इससे प्रशासन की मंशा पर सवाल उठता है कि इस गांव में कंबल तक नहीं बांटे गए ना ही अलावा की व्यवस्था की गयी लोग इस व्यक्ति को लेकर खूब सराहना कर रहे हैं

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot