लखनऊ: वनिर्मित थारू, जनजाति संस्कृति संग्रहालय के संचालन, प्रबंधन एवं रख-रखाव हेतु दीनदयाल शोध संस्थान, नई दिल्ली के साथ कल 04 सितम्बर को एम0ओ0यू0 हस्ताक्षरित होगा।

 

लखनऊ: 03 सितम्बर, 2023

जनपद बलरामपुर के इमिलिया कोडर में नवनिर्मित थारू जनजाति संस्कृति संग्रहालय के संचालन, प्रबंधन एवं रख-रखाव के लिए दीनदयाल शोध संस्थान, नई दिल्ली (डी0आर0आई0) को हस्तान्तरित करने के लिए शर्तों के आधार पर संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश एवं डी0आर0आई0 के मध्य संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री, जयवीर सिंह की उपस्थिति में कल 04 सितम्बर, 2023 को सायं 05ः00 बजे पर्यटन विभाग के सभागार में एम0ओ0यू0 का निष्पादन किया जायेगा।