बुलंशहर : मारपीट के बाद युवक से बैग छीनकर दबंग फरार, जांच में जुटी पुलिस

बुलंशहर ब्रेकिंग

बुलन्दशहर: मारपीट के बाद युवक से बैग छीनकर दबंग फरार।

सीसीटीवी में कैद हुई मारपीट की घटना, पीड़ित की शिकायत पर जांच में जुटी पुलिस।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर बैग किया बरामद।

कोतवाली डिबाई के उमरारा ग्राम का रहने वाला है पीढ़ित,

डिबाई कोतवाली की नगर चौकी क्षेत्र में घंटाघर की बताई जा रही है घटना।