चंदौली : अवैध पटाखा भंडारण पर की बड़ी कार्रवाई, पटाखा कारोबारी गिरफ्तार

जनपद चंदौली
🔸मुग़लसराय कोतवाली पुलिस अवैध पटाखा भंडारण पर की बड़ी कार्रवाई
🔸मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा एक अवैध पटाखा कारोबारी गिरफ्तार
🔸भारी मात्रा में अवैध पटाखा बरामद
🔸लाईसेंसी दुकान की आड़ में अवैध पटाखा का कारोबार करता था गिरफ्तार कारोबारी
🔸थाना मुगलसराय क्षेत्र अंतर्गत किया गया था अवैध पटाखों का भंडारण
🔸कुल 2376 किग्रा अवैध पटाखा बरामद

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा0 अनिल कुमार महोदय जनपद चन्दौली के निर्देशन में, श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक श्री विनय कुमार सिंह व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी पं0दीन दयाल उपा0 नगर श्री अनिरुद्ध सिंह के पर्यवेक्षण मे व प्रभारी निरीक्षक श्री दीनदयाल पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा अपराध व अपराधियो/अवैध पटाखा कारोबारियों के विरुद्ध चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के क्रम में दिनांक 06.09.2023 को समय 19.00 बजे अभियुक्त अनवार पुत्र शहजादे निवासी मोहम्मदपुर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली के घर से 2050 किग्रा अवैध पटाखा बरामद हुआ तथा 21.00 बजे अभियुक्त वाहिद पुत्र मुस्तफा उर्फ कल्लू निवासी कसाब महाल थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली के घर से 326.100 किग्रा अवैध पटाखा बरामद हुआ, जिसपर अभियुक्त वाहिद के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 298/23 धारा 286 भादवि व धारा 9 बी विस्फोटक अधिनियम 1884 व अभियुक्त अनवार के विरुद्ध मु0अ0सं0- 299/2023 धारा 286 भादवि व धारा 9 बी विस्फोटक अधिनियम 1884 पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का संक्षिप्त विवरण- अभियुक्त वाहिद से पूछने पर बताया कि मैं पटाखा विक्रय का लाइसेंसी कारोबारी हूं, किन्तु पैसो की लालच में आकर मैंने गलत तरीके से अपने मकान के अन्दर 326.100 किग्रा पटाखा रखा था और मेरा भांजा अनवार द्वारा भी अवैध रूप से अपने दुकान के अतिरिक्त मकान मे 2050 किग्रा पटाखा रखा गया है ।

नाम पता अभियुक्तगण–
वाहिद पुत्र मुस्तफा उर्फ कल्लू निवासी कसाब महाल थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली।

अपराधिक इतिहास-
मु0अ0सं0 298/23 धारा 286 भादवि व धारा 9 बी विस्फोटक अधिनियम 1884

विवरण बरामदगी-
1. अभियुक्त अनवार के मकान से 2050 किग्रा अवैध पटाखा ।
2. अभियुक्त वाहिद के मकान से 326.100 किग्रा अवैध पटाखा ।

घटनास्थल- कसाब महाल ।

गिरफ्तारी का दिनांक व समय व स्थान– 06.09.2023 , 21.00 बजे, मुगलसराय कसाब महाल मकान अभियुक्त ।

गिरफ्तारी बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक दीनदयाल पाण्डेय थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
2. उ0नि0 श्री हरिकेश चौकी प्रभारी कूड़ा बाजार थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
3. उ0नि0 श्री विरेन्द्र कुमार चौकी प्रभारी शिवाला थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
4. उ0नि0 श्री अभय चन्द्र यादव थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
5. हे0का0 देवव्रत उपाध्याय थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
6. का0 मनोज कुमार यादव थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
7. का0 सूर्य प्रकाश यादव थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
8. का0 सलाम कुरैशी थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
9. का0 कुन्दन सिंह थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली