आजमगढ़ : गुण्डा एक्ट के अर्न्तगत जिलाबदर हुए 04 अपराधी

प्रेस नोट

जनपद में पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ श्री अनुराग आर्य द्वारा अपराध नियंत्रण में चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत आपराधिक, 307 भादवि, बलत्कार, व अन्य अपराध में सक्रिय अपराधियों पर गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गई जिसमें विभिन्न थानों के 04 अपराधी जिलाबदर हुए।
1-सेराज पुत्र मोहम्मद कैश निवासी करौती, थाना मेंहनगर, आजमगढ़।
2- विशाल यादव पुत्र रामकेश यादव निवासी बेलाखास, थाना बरदह, आजमगढ़।
3- दुर्गेश राय पुत्र रविंद्रनाथ राय निवासी मुहम्मदपुर, थाना जीयनपुर, आजमगढ़।
4-शत्रुघ्न पुत्र फूलचंद निवासी पूरारामजी थाना अहरौला आजमगढ़।