प्रेस नोट
जनपद में पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ श्री अनुराग आर्य द्वारा अपराध नियंत्रण में चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत आपराधिक, 307 भादवि, बलत्कार, व अन्य अपराध में सक्रिय अपराधियों पर गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गई जिसमें विभिन्न थानों के 04 अपराधी जिलाबदर हुए।
1-सेराज पुत्र मोहम्मद कैश निवासी करौती, थाना मेंहनगर, आजमगढ़।
2- विशाल यादव पुत्र रामकेश यादव निवासी बेलाखास, थाना बरदह, आजमगढ़।
3- दुर्गेश राय पुत्र रविंद्रनाथ राय निवासी मुहम्मदपुर, थाना जीयनपुर, आजमगढ़।
4-शत्रुघ्न पुत्र फूलचंद निवासी पूरारामजी थाना अहरौला आजमगढ़।