प्रेस नोट जनपद गाजीपुर
दिनांक 09.09.2023
थाना कासिमाबाद पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त को 105 ग्राम हेरोईन (जिसकी कीमत करीब 10 लाख रूपये) के साथ किया गया गिरफ्तार।
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद गाजीपुर के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल मार्गदर्शन में क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक 08.09.2023 को उ0नि0 रोहित राज मय हमराह के साथ मुखबिर की सूचना पर धरवार कला एक्सलेन पुल के पास से 01 नफर अभियुक्त अंकित गिरी पुत्र राजेश गिरी निवासी- केराकत, सरौनी पूरब पट्टी थाना- केराकत जनपद- जौनपुर को 105 ग्राम हेराईन के साथ किया गया गिरफ्तार, गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरूद्द मु0अ0सं0 224/2023 धारा 8/21 NDPS ACT थाना कासिमाबाद गाजीपुर पंजिकृत किया गया । अन्य विधिक कार्यवाही सम्बन्धित थाने द्वारा की जा रही है ।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त नाम व पता-
अंकित गिरी पुत्र राजेश गिरी निवासी- केराकत, सरौनी पूरब पट्टी थाना- केराकत जनपद- जौनपुर
बरामदगी- 105 ग्राम हेरोईन
गिरफ्तार करने वाली टीम
1- उ0नि0 रोहित राज यादव थाना कासिमाबाद, गाजीपुर
2- का0 प्रविन्द कुमार चौरसिया
3- का0 उपेन्द्र गौड











