वरिष्ठ कार्डियक सर्जन (Hospital Wellsum Medicutiy Hospital)
ने बताया कि
हमारे देश में मधुमेह, हृदय रोग की बीमारी बडी तेजी से बढ़ रही है। यह बीमारी आज कल युवा वर्गों में अधिक पायी जा रही है। इसलिये हम एक जिम्मेदार चिकित्सक के रूप में हृदय रोग के प्राथमिक उपचार के साथ-साथ इस बीमारी से बचने के उपयों के प्रति लोग को जागरूक करके की जरूरत है। यह बात Wellsen Medicity Supber Specidty- Hospital) के वरिष्ट कार्डियक सर्जन डा० मोहम्मद मूवीन ने ग्लोबल हास्पिटल के साथ मिलकर एक CME का आयोजन किया, जिसमें हृदय रोगों से बचाव के बारे में बताया। डाट मोहम्मद मुबीन प्रत्येक शनिवार अपनी सेवायें आजमगढ़ में ग्लोबल हास्पिटल में देंगे। और अब हृदय रोग के लोगों को आजमगढ़ से बाहर परामर्श के लिये नहीं जानाहोगा। डा० सुभाष सिंह डायरेक्टर ग्लोबल हास्पिटल ने कहा कि हर तरह का Cardiac इलाज ग्लोवल हास्पिटल में सम्भव रहेगा।
दिनांक :-
(विपुल सिंह)
वेलसन मेडिसिटी हास्पिटल
शहीद पथ, लखनऊ।
मो0नं0-6394979798