लखनऊ :लोकसभा की 50 से अधिक सीटों पर सपा का फोकस, बीजेपी से कम मतों से चुनाव हारने वाली सीटों पर बनी रणनीति

लखनऊ :लोकसभा की 50 से अधिक सीटों पर सपा का फोकस,

बीजेपी से कम मतों से चुनाव हारने वाली सीटों पर बनी रणनीति,

2019 गठबंधन में बसपा के खाते में गई 38 सीटों पर भी सपा की तैयारी,

यूपी की 80 में से 50 सीटों पर सपा तैयारी में जुटी,

यूपी में सीटों के बंटवारे को लेकर अंदरखाने मंथन,

घोसी उपचुनाव बड़े अंतर से जीतने के बाद गठबंधन में सपा का दबदबा,

सपा 50, कांग्रेस 20 से 25 और आरएलडी के 5 सीटों पर लड़ने को मंथन,

कन्नौज, चंदौली, बलिया, फिरोजाबाद, बदायूं, कौशांबी, बहुत कम अंतर से सपा हारी थी,

सहारनपुर, कैराना, बिजनौर, नगीना, अमरोहा, मेरठ, फिरोजाबाद, बदायूं पर फोकस,

मोहनलालगंज, सुल्तानपुर, इटावा, कन्नौज, बांदा, कौशांबी पर फोकस,

फैजाबाद, अंबेडकर नगर, श्रावस्ती, बस्ती, संतकबीरनगर पर फोकस,

बलिया, जौनपुर, मछलीशहर, चंदौली, भदोही, रावटसगंज पर फोकस,

एटा, हरदोई, मिश्रिख, सीतापुर, खीरी, हाथरस पर फोकस,

आंवला, बरेली, प्रतापगढ़, अकबरपुर, जालौन, बाराबंकी में फोकस,

बहराइच, गोंडा, डुमरियागंज, बांसगांव, लालगंज, घोसी, सलेमपुर और गाज़ीपुर सीटों पर सपा का फोकस,

I.N.D.I.A. गठबंधन के सहयोगियों के बीच अंदर खान मंथन जारी,