आजमगढ़ : संचारी रोकथाम नियंत्रण के तहत जिले के विभिन्न क्षेत्रो में सफाईकर्मियों ने की साफ-सफाई

संचारी रोकथाम नियंत्रण के तहत जनपद के जिला अधिकारी महोदय के आदेश क्रम में जनपद के सभी विकास करो में ग्राम पंचायत में ग्रामीण सफाई कर्मचारियों द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत जगह-जगह साफ सफाई किया जा रहा है स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है आज दिनांक 11 सितंबर 2023 को आईटीआई मैदान में 18 सितंबर से 24 सितंबर तक महोत्सव का कार्यक्रम प्रस्तावित है जिसे देखते हुए खंड विकास अधिकारी महोदय के देखरेख में आईटीआई मैदान के परागण को साफ सफाई करते हुए जिससे कि कार्यक्रम को सफल बनाया जाए सम्मानित साथियों द्वारा माता और बहनों द्वारा घास की कटाई करते हुए झाड़ू लगाते हुए पॉलिथीन एकत्रित करके बोर में भर के उचित स्थान पर रखते हुए आज के सफाई अभियान में जिला अध्यक्ष सीपी यादव मीडिया प्रभारी गुलाब चौरसिया सेक्टर प्रभारी रामाश्रय कुमार उमेश यादव सेक्टर प्रभारी अनिल मौर्य बृजेश यादव वीरेंद्र कुमार अभय चौहान लीलावती अशोक कुमार चौहान भगवान मौर्य राजेश कुमार रामप्रताप यादव रामकुमार यादव मुरली यादव मुनीम यादव बृजेश चौहान सुरेश यादव मोहम्मद 50 सफाई कर्मचारी के साथ साफ सफाई करते हुए विकासखंड पलानी आईटीआई मैदान जनपद आजमगढ़🙏🏻