गाज़ीपुर:ट्रेन की चपेट में आने से 150 भेड़ों की मौत, भेड़ों को बचाने में भेड़पालक की भी मौत

गाज़ीपुर: नोनहरा थाना क्षेत्र के कठवा मोड़ चौकी अंतर्गत खालिसपुर गांव के समीप रेलवे लाइन पर ट्रेन से कटकर लगभग 150 भेड़े मर गई साथ ही भेड़ों को बचाने के चक्कर में 70 वर्षीय राम प्रसाद पाल निवासी ग्राम नागपुर जिला बक्सर थाना राजपुर की भी मौत हो गई। घटना रविवार की रात्रि साढ़े सात बजे की है।
लगभग 250 भेड़े रेल लाइन पकड़कर मुहम्मदाबाद की तरफ जा रही थी। तभी बलिया से गाज़ीपुर आ रही बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस की चपेट में आने से भेड़े कटकर मर गई। पांच भेड़ पालको में शामिल रामप्रसाद पाल भेड़ों को बचाने के चक्कर मे ट्रेन से टकरा गये और उनकी भी मौत हो गयी।
मौके पर एसपी ग्रामीण और एसडीएम पहुंचे थे। गढ्ढा खोदकर भेड़ों को दफना दिया गया।