आजमगढ़। बहुजन समाज पार्टी मुबारकपुर इकाई ने ग्राम सिकटी शाह मोहम्मदपुर में एक कैडर की बैठक आयोजित किया। बैठक में आगामी 2024 को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भरा गया और कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि 2024 में बहन कुमारी मायावती को देश का अगला प्रधानमंत्री बनाना है । इस दौरान बसपा नेता व विधानसभा सचिव अतीकुर्रहमान ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बहन मायावती के निर्देश पर सभी विधानसभा में कैडर कैंप का आयोजन हो रहा है। इसी क्रम में यहां पर भी बैठक आयोजित की गई बैठक में कार्यकर्ताओं को जोश भरा गया और बाबा साहब मान्यवर कांशीराम और बहन मायावती की नीतियों के बारे में बताया गया।
एनडीए और इंडिया गठबंधन में बसपा को शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह निर्णय हमारे नेता बहन मायावती करेंगी। अतीकुर्रहमान ने आगे कहा कि 2024 में बहन कुमारी मायावती को प्रधानमंत्री बनाएंगे। घोसी उपचुनाव को लेकर उन्होंने बड़ा बयान दिया है कि अगर Bsp का वोटर वहाँ नहीं होते तो समाजवादी पार्टी की हैसियत का अंदाजा लग जाता है। उन्होंने कहा कि Bsp के वोटर ने जिस प्रत्याशी को अच्छा समझा उस प्रत्याशी को वोट किया। इस अवसर पर शकील अहमद, अब्दुल्लाह अलाउद्दीन, राम नारायण भारती ,अजय प्रियदर्शी, महाप्रधान, श्री राम, अतीकुर्रहमान, वीरेंद्र प्रताप गुड्डू, पारसनाथ आदि लोग उपस्थित रहे।