कुशीनगर : जिले में खड्डा के बीजेपी विधायक विवेकानंद पांडे, एक कार्यक्रम में आगे की लाइन में कुर्सी नहीं मिलने से नाराज हो गए
कुशीनगर। जिले में खड्डा के बीजेपी विधायक विवेकानंद पांडे, एक कार्यक्रम में आगे की लाइन में कुर्सी नहीं मिलने से नाराज हो गए। इसके बाद डीएम और एसपी के पीछे बैठे विधायक विवेकानंद पांडे को किसी तरह मनाकर अधिकारियों ने अपने सोफे पर जगह दी। दरअसल, कुशीनगर जिला मुख्यालय पर आयोजित ‘मेरी माटी-मेरा देश’ कार्यक्रम में विधायक विवेकानंद पांडे को आगे की कुर्सी नहीं मिल सकी। इसके बाद विधायक नाराज हो गए और डीएम और एसपी के पीछे जाकर बैठ गए।
विधायक विवेकानंद पांडे के नाराज होने की भनक जब अधिकारियों को लगी तो मंच पर ही उन्हें मनाने में जुट गए। काफी मनाने के बाद विधायक पीछे से उठकर आगे आए. ‘मेरी माटी-मेरा देश’ कार्यक्रम कुशीनगर जिला मुख्यालय स्थित बुद्ध पार्क में सोमवार को सुबह आयोजित हुआ। इसमें जिले के सांसद और विधायकों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों के अलावा डीएम और एसपी भी उपस्थित रहे। संस्कृति कार्यक्रम के तहत दीप प्रज्वलित कर सभी जनप्रतिनिधि और अधिकारी कार्यक्रम स्थल पर बने मंच पर बैठ गए।
वहीं कार्यक्रम में थोड़ी देर से पहुंचे खड्डा विधायक विवेकानंद पांडेय अपने बैठने की व्यवस्था न होने पर नाराज हो गए। वह पीछे की लाइन में जाकर बैठ गए, जब अधिकारियों की नजर विधायक पर पड़ी तो सभी उन्हें मनाने में जुट गए। इसके बाद सोफे पर बौठे डीएम और एसपी के बीच में उन्हें जगह मिली। बाद में एसपी वहां से हट गए। इस मामले पर विवेकानंद पांडेय ने कहा, “मुझे पीछे से आगे आने के लिए वे बात कह रहे थे। मैं नाराज नहीं था। बस किसी को हटाकर खुद नहीं बैठना चाहता था। अपना ही कार्यक्रम था, जनप्रतिनिधी अधिक हो गए थे और मैं देर से पहुंचा था।